बरेली,के थाना देवरनियाँ क्षेत्र के चठिया में प्रेमी युगल ने प्यार की खातिर जहरीला पद्धार्थ खाकर मौत को गले लगाय,परिवार में मचा कोहराम,
प्रेमी जोड़ा थाना शाही क्षेत्र के चकदहा का रहेने बाला है लड़की देवरनिया थाना क्षेत्र के चथियाँ के रहने वाली रिश्ते में दोनों नाना नवासी थे,लड़का दो बच्चों का बाप भी बताया जा रहा,इसी बजह से परिवार को दोनों का मिलना पसंद नहीं था,
घटना संदिग्ध लग रही बताया यह जा रहा कि लड़की के घर मे रात में दोनों ने खाया जहर,,
लड़की की मौत घर मे ही हुई जबकी लड़के की मौत अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे हो गयी थी,
फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने ओनर किलिंग की संभावना जताई है ।
लड़की दीक्षा लड़के नाम रामचंद्र
लड़का शादी है उसके दो बच्चे भी है