पढ़ाई के साथ-साथ अन्य आयोजनों में भी भाग लें विद्यार्थी: सरवीण चौधरी

Date:

ज्ञान ज्योति कॉलेज में आयोजित युवा उत्सव में बतौर मुख्यातिथि की शिरकत
धर्मशाला, 24 दिसम्बर: ज्ञान ज्योति कॉलेज, रजोल में दो दिवसीय वार्षिक युवा उत्सव – 2019 के समापन समारोह में शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सरवीण चौधरी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की । उन्होंने कहा कि बच्चे पढ़ाई के साथ साथ ऐसे आयोजनों में भी बढ़-चढ़ कर भाग लें ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो । बच्चे अध्यापकों द्वारा दी गई शिक्षा को हमेशा याद रखते हैं । बच्चे पढ़ाई के साथ साथ घरेलू कार्य व सामाजिक गतिविधियों में भी भाग लें ।
इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री ने बच्चों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया । उन्होंने स्थानीय कॉलेज को 15 हजार रुपये देने की घोषणा की । इस कार्यक्रम में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धर्मशाला, राजकीय महाविद्यालय शाहपुर, प्रियदर्शनी कॉलेज चुवाड़ी, शरण वीमेन्स कॉलेज मटौर, ज्ञान ज्योति कॉलेज रजोल सहित 11 कॉलेजों के 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया । इस कार्यक्रम में फेस पेंटिग्स, रंगोली, फैंसी ड्रेस, सांस्कृतिक कार्यक्रम, छात्रों की कबड्डी प्रतियोगिताओं इत्यादि प्रतिस्पर्धाओं में विभिन्न प्रतिभागियों ने भाग लिया । इसके अतिरिक्त नेशनल पॉलिसी ऑफ एजुकेशन-2019 पर एक सेमीनार का आयोजन भी किया गया । छात्र-छात्राओं ने नारी सशक्तिकरण, नशा एक धीमा जहर, मराठी, पंजाबी, एकल गीत इत्यादि पर अपनी अपनी प्रस्तुतियां दीं । विभिन्न प्रतियोगिताओं मंे उत्कृष्ट रहे बच्चों को शहरी विकास मंत्री ने सम्मानीत किया ।
संस्थान के प्रबन्ध निदेशक वीरेंद्र चौधरी ने संस्थान में आने पर शहरी विकास मंत्री का स्वागत किया व संस्थान की विभिन्न गतिविधियों बारे जानकारी दी इस अवसर पर डॉ0 मनोज सक्सेना, डॉ0 पुनीत, प्रीतम चौधरी, अश्वनी शास्त्री, अमरीश परमार, बख्शी चौधरी, तिलक शर्मा, राकेश मनु, विवेक कालिया, अनीश ,कॉलेज स्टाफ व अन्य कॉलेजों के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

कुल्लू और मंडी जिले में भूकंप के झटके, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग

जिला कुल्लू व मंडी में मंगलवार को फिर भूकंप...

कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के वैज्ञानिक करेंगे बिंगा के कचालू पर शोध

मंडी जिले के धर्मपुर खंड के बिंगा गांव में...

हिमाचल में 20 अक्टूबर तक साफ रहेगा मौसम, उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में सुबह और शाम बढ़ी ठंड

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल प्रदेश में...

पौंग बांध के पास बनेगा 800 मीटर लंबा पुल, लोक निर्माण विभाग ने किया टेंडर

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला कांगड़ा के फतेहपुर...