आवाज़ जनादेश आनी
आनी कस्बे में नए बस स्टेंड क़े साथ एनएच -305 पर कुछ दिन पूर्व एनएच ऑथोरिटी द्वारा यहां बनाए गए अवैध ढारों क़ो हटाने क़े बाद मंगलवार क़ो सीटू क़े बैनर तले एसडीएम कार्यालय क़े बाहर हटाए गए रेहड़ी फहडी वालों ने धरना प्रदर्शन कर प्रशासन क़े खिलाफ जमकर नारेबाजी की । कॉमरेड नेता लोकेंद्र और पदम प्रभाकर की अगुवाई में अवैध ढारे वालों ने सिस्टम क़े खिलाफ सवाल उठाते हुए कहा कि आनी में संबन्धित विभाग क़ो ये मालूम नहीं कि उनकी जमीन कौन सी है इसके बावजूद यहां पिछले कई समय से काम करने वालों क़ो एनएच द्वारा हटाया गया । उन्होंने एनएच -305 पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि एनएच वालों का तो अभी तक भूमि अधिग्रहण ही नहीं हुआ है तो वो किन कारणों से ढारों क़ो हटाने में तुले हैं । उन्होंने एसडीएम कार्यालय क़े बाहर करीब दो घंटे नारेबाजी की । जिसके बाद उन्होंने एसडीएम आनी चेत सिंह क़ो एक मांगपत्र सौंपा । जिसमे उन्होंने प्रशासन से मांग उठाई है कि कोई जगह चिन्हित कर रेहड़ी फहडी वालों क़ो नियमित बसाया जाए । साथ ही उन्होंने मांग उठाई है कि संबन्धित पंचायत और प्रशासन आपसी तालमेल से एक कमेटी गठित करे और कोई जगह सुनिश्चत कर उन्हें रोजगार करने दिया जाए । कॉमरेड नेता लोकेंद्र कुमार ने प्रशासन क़ो 13 दिनों का अल्टीमेटम दिया है । उन्होंने कहा कि यदि उनकी सुध नहीं ली गई तो धरना प्रदर्शन उग्र रूप लेगा ।
बॉक्स
आनी में किराए पर सबलेट किए हुए थे ढारे
आनी । जानकारी क़े मुताबिक जो ढारे एनएच 305 द्वारा हटाए गए हैं उन अवैध ढारों क़ो बनाने वाले अधिकतर मालिक कोई और ही है उन्होंने ये ढारे सबलेट किए हुए थे । जिनका किराया इनसे दो से तीन हजार तक किराया वसूल किया जाता है ।