आवाज़ जनादेश चमन शर्मा आनी
ग्राम पंचायत खरगा के आजाद नवयुवक मंडल चिलाआगे के युवाओं ने हांडा नाल पेयजल लाइन को दुरुस्त किया। यह पेयजल लाइन हर वर्ष बरसात के मौसम में टूट जाती है जिस कारण खरगा पंचायत के 6 गांव के लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ता है। इस बार भी बरसात के मौसम में यह लाइन बाधित हुई है जिसे युवक मंडल चिलाआगे के युवाओं ने ग्राम पंचायत उप प्रधान रोशन लाल डोगरा के साथ मिलकर दुरुस्त किया। युवक मंडल के मीडिया प्रभारी मिथिलेश कुमार ने कहा कि अगर सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग इस पेयजल लाइन के बार-बार अवरुद्ध होने पर विचार करें तो कोई निष्कर्ष निकल सकता है ताकि बरसात के मौसम में लोगों को पानी की किल्लत का सामना ना करना पड़े। इस अभियान में युवक मंडल प्रधान देवराज डोगरा, सचिव राजेश (RRR), रामलाल, प्रमोद, श्यामलाल, राजेश, संजीव, वीर सिंह व अन्य युवा मौजूद रहे