आवाज जनादेश
सोलन के कढाघाट में पुलिस में किया नशे के तस्कर को गिरफ़्तार मुख्य आरक्षी पवन कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना कण्डाघाट कर्मचारियों सहित गश्त हेतू वाकनाघाट आदी का रवाना था तो जब गश्त करता हुआ वाकनाघाट से ½ किलो मीटर JP सड़क पर पहुँचा तो एक ब्यक्ति सड़क के बाँई तरफ पैदल JUIT की तरफ जा रहा था जो पुलिस की गाड़ी को देखकर आगे की तरफ भागा तथा पहनी हुई लोअऱ की जेब से चमकदार लिफाफा सड़क के किनारे बनी नाली की तरफ फैंका दिया , जिसे कर्मचारियों की सहायता से काबु किया जाकर नाम व पता पुछने पर अपना नाम अनुज दुग्गल पुत्र अरूण दुग्गल निवासी गाँव रावली डा0 वाकनाघाट तहसील कण्डाघाट जिला सोलन बतलाया जो लिफाफा के अन्दर तीन सिरिंज एक चम्मच , एक लाईटर व एक पोलीथीन लिफाफा पाया जिसके अन्दर 3.88 ग्राम हेरोईन बरामद हुई ।जिस सन्दर्भ में अभियोग धारा 21 ND&PS Act में पंजीकृत करके पुलिस द्वारा आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।वंही पूर्ण चन्द पुत्र कालू राम निवासी गाँव विरनी डा0 कण्डाघाट जिला सोलन हि0प्र0 ने शिकायत की , कि दिनांक 10-8-2019 को यह व इसके परिवार द्वारा सड़क में उतारी ईण्टों को हटा कर रास्ता खोल रहे थे तो ईन्द्र पाल व उसके परिवार के सदस्य इसके पास आये तथा कहने लगे कि यहाँ इण्टे मत रखो तथा डण्डे से मारपीट करने लगा तथा उसकी पत्नी ने इसे और परिवार पर इण्टे मारी जिस कारण इसे बाजु में चोट आई है तथा इसके लड़के के सिर में चोट आई है ।इसे व इसके परिवार को इन्द्र पाल से जान का खतरा है । जिस सन्दर्भ में अभियोग धारा 323,506,34भारतीय दण्ड संहिता में पंजीकृत करके पुलिस द्वारा आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है । दूसरी ओर इन्द्र पाल पुत्र सन्त राम निवासी गाँव विरनी डा0 कण्डाघाट जिला सोलन हि0प्र0 ने शिकायत की , कि दिनांक 10-8-2019 को पुर्ण चन्द व उसके लड़के प्रकाश चन्द व परिवार के अन्य सदस्यों ने इसे व इसके परिवार को डण्डे व इण्टों से मारा ।पुर्ण चन्द आदी ने इसकी सड़क में ईण्टें व बजरी उतारी जब इसने टिप्पर चालक विरेन्द्र कुमार को रोकने की कोशिश की तो पुर्ण चन्द के परिवार वालों ने इसे व इसके परिवार को पत्थर ईण्टों व डण्डे से मारा जिससे यह घायल हो गये ।पूर्ण चन्द व उसके तीनों लड़कों ने इसे जान से मारने की धमकी दी है । जिस सन्दर्भ में अभियोग धारा 147,149,323,506भारतीय दण्ड संहिता में पंजीकृत करके पुलिस द्वारा आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है । वंही सरोज देवी पत्नी भूप सिंह निवासी गाँव थड़ी सुबाथु जिला सोलन हि0प्र0 ने ब्यान किया कि दिनांक 10-8-2019 को यह किरण देवी , कोमल ,नमन , योगेश ,भविष्य , किरण देवी की कार न0 HP-C-4719 में सूबाथु से रणों गाँव घुमने जा रहे थे तो जब यह लोग घुमकर वापिस आ रहे थे तो किरण देवी ने गाडी उपरोक्त को गाँव रणों से थोड़ा आगे सड़क के किनारे खडी करने लगी, जो गाड़ी पर नियन्त्रण न रख सकी तथा कार निचे को पलट गई । इस हादसा में इन सभी लोगों को चोटें आई है । यह हादसा किरण देवी उपरोक्त द्वारा गाड़ी को लापरवाही से चलाने के कारण हुआ है । जिस सन्दर्भ में अभियोग धारा 279,337भारतीय दण्ड संहिता में पंजीकृत करके पुलिस द्वारा आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
गुरमीत सिंह पुत्र सुच्चा सिंह गाँव पट्टा तहसील नालागढ़ जिला सोलन हि0प्र0 ने ब्यान किया कि यह पिकअप न0 HP-12 F-9738 में चालक है । दिनांक 10-8-2019 को यह चण्ड़ीगढ़ से रोहड़ु जा रहा था तो समय करीब 8-30 बजे रात यह उपरोक्त पिकअप को चलाता हुआ चक्की मोड़ पहुँचा तो सामने से एक कार न0 PB-31L 0023 तेज रफ्तारी से आई और इसकी पिकअप को टक्कर मार कर उल्टी दिशा में घुम गई । जिसमें चालक के अलावा तीन ब्यक्ति बैठे थे जो उतरकर मौका से भाग गये । इस हादसा में दोनों गाड़ियों का नुकसान हुआ है । यह हादसा कार न0 PB-31L 0023 के चालक द्वारा कार को तेज रफ्तारी,लापरवाही से चलाने के कारण हुआ है । जिस सन्दर्भ में अभियोग धारा 279 भारतीय दण्ड संहिता में पंजीकृत करके पुलिस द्वारा आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है