आवाज़ जनादेश रिपोटर चमन शर्मा
आनी:-सतलुज घाटी की विलुप्त होती संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए निरमण्ड में विभिन्न क्षेत्रों से आये लेखकों की एक बैठक दीपक सदन में आयोजित की गई,,जिसकी अध्यक्षता अखिल भारतीय इतिहास संकलन समिति के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ.सूरत ठाकुर ने की।बैठक में सतलुज घाटी इतिहास संकलन समिति जिला रामपुर इकाई का गठन किया गया,जिसमें सर्वसम्मति से निरमण्ड के प्रबुद्ध लेखक दीपक शर्मा को अध्यक्ष तथा देवराज शर्मा को महासचिव बनाया गया।जबकि शिक्षाविद डॉ. मुकेश शर्मा व आनी के शिवराज शर्मा को उपाध्यक्ष, डॉ, आश्मी राम को सचिब तथा श्यामलाल लिहान्टू को वित्त सचिव का दायित्व सौंपा गया।इसी प्रकार आनी के लेखक छबिन्द्र शर्मा को लेखक प्रभारी, शिक्षाविद डॉ. हिमेन्द्र बाली को विद्वत प्रमुख तथा शिक्षाविद डॉ. विनोद आचार्य व सेवानिवृत्त जिला परियोजना अधिकारी सत्या पाल वर्मा को सलाहकार बनाया गया है नवगठित कार्यकारिणी में लेखक श्यामानन्द, हरिकृष्ण शर्मा ,बालकृष्ण शर्मा,रजत शर्मा, मोहरसिंह ठाकुर,कांता जोशी व जयमणी को सदस्य बनाया गया है।इतिहास संकलन समिति इकाई रामपुर के नवनियुक्त अध्यक्ष दीपक शर्मा का कहना है कि इतिहास संकलन समिति का उद्देश्य विलुप्त होती प्राचीन लोक व देव संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन पर कार्य करेगी,ताकि युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति का बोध हो।दीपक शर्मा ने कहा कि इतिहास संकलन समिति जिला रामपुर की कार्यकारिणी के विस्तार के लिए शीघ्र विभिन्न क्षेत्रों के नए लेखक को जोड़ा जाएगा।
दीपक शर्मा बने इतिहास संकलन समिति जिला रामपुर के अध्यक्ष
Date: