सुनील ठाकुर की रिपोर्ट
श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नेशनल हाईवे 205 मुकाम पंजपीरी मोड़ के पास जिला बिलासपुर की SIU टीम मुख्य आरक्षी अनिल कुमार, आरक्षी मनीश कुमार, आरक्षी राजेश कुमार ने नाकाबंदी लगा रखी थी। तभी एक व्यक्ति सड़क के किनारे बीड़ी पी रहा था, जब उपरोक्त व्यक्ति ने पुलिस को अपनी तरफ आता देख बीड़ी को फेकने के बाद, अपनी जेब से एक पुड़िया निकाल कर सड़क के किनारे फेक कर ज्योरीपतन सड़क की तरफ भागने लगा, जिसे पुलिस पार्टी ने पकड़ लिया। तथा उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम लखवीर सिंह @ लक्की सुपुत्र स्वर्गीय देवराज उम्र 28 साल गाँव-बाग़ठेहडू, डाकखाना-भगेड, तहसील-घुमारवीं, जिला-बिलासपुर बताया, व उपरोक्त द्वारा सड़क के किनारे फेंकी गई पुड़िया को चेक किया, तो उसमें 10 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद हुई।SHO स्वारघाट बलवीर सिंह ने माामले की पुष्ट्टि कि है । संदर्भ मे पुलिस थाना स्वारघाट मे अभियोग पंजीकृत कर आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है।