इलियास खान /फतेहपुर यूपी /उतर प्रदेश फतेहपुर जिले के थारियाव थाना क्षेत्र के मंडा सराय गाँव के दबंग भोला प्रधान ने एक दलित परिवार के घर मे आग लगा परिवार सहित सभी को जिंदा जलाने का प्रयास किया। गनीमत तो यह रही की परिजनों की नीद खुल जाने के कारण सभी बच गए। अब पीडित परिवार को दंबग भोला प्रधान जान से मारने की धमकी दे रहा है। जिससे बूढें दंपती का डर की वजह से रो – रोकर बुरा हाल हो रहा। और दबंगों के आगे पुलिस भी अपना मुँह मोडे हुवे है।जिससे पीड़ित परिवार पुलिस अधीक्षक की चौखट पर पहँचकर न्याय की गुहार लगाई। वही क्षेत्रा अधिकारी कपिल देव मिश्रा ने बताया थरियांव थाना क्षेत्र के नौबस्ता मंडा सराय से बुद्धा नमक ब्यक्ति ने एक शिकायती पत्र दिया है। जिसको थरियांव थाने भेज दिया गया है की जांच कर कार्यवाई करे।
प्रधान ने किया दलित परिवार को जिंदा जलाने का प्रयास
Date: