सिहुंता -भटियात भाजपा मंडल के मीडिया प्रभारी अविनाश महाजन ने केंद्र सरकार के जम्मू- कश्मीर से धारा 370 और 35ए के हटाने के फैसले को ऐतिहासिक करार दिया है। उन्होंने साथ ही जम्मू-कश्मीर व लद्दाख को अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाने के फैसले को सही करार दिया है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री के गलत फैसले का खामियाजा आज तक लोगों को भुगतना पड़ रहा था। उन्होंने कहा कि कश्मीर समस्या को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाने के बावजूद कोई हल नहीं हो पा रहा था। उन्होंने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा होने के चलते जम्मू- कश्मीर राज्य के लोगों की सुख-सुविधा पर अरबों रुपए खर्च किए जा रहे थे, मगर वहां के अलगावादी और कुछेक पाक परस्त लोग अपनी नापाक हरकतों से बाज न आकर देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का यह फैसला ऐतिहासिक है। उन्होंने इस फैसले को देश के संविधान, सम्मान व एकता की जीत करार दिया है। उन्होंने कहा कि इससे जम्मू- कश्मीर में अमन बहाली में काफी मदद मिलेगी और वहां के लोगों को देश के विकास की मुख्यधारा से जुड़ने का अवसर मिलेगा।
केंद्र सरकार के 370 और 35ए के हटाने का फैसला ऐतिहासिक -भटियात भजपा
Date: