स्कालरशिप घोटाले की जांच तेज, सीबीआई ने शिमला बुलाए कथित आरोपी

Date:

आवाज़ जनादेश शिमला – स्कॉलरशिप घोटाले के कथित आरोपी निजी शिक्षण संस्थानों के प्रबंधनों को सीबीआई ने शिमला तलब किया। जानकारी के मुताबिक शिमला स्थित सीबीआई कार्यालय में शनिवार को कथित आरोपियों से लंबी पूछताछ की। सुबह करीब दस बजे से लेकर दोपहर बाद तक पूछताछ की। बताया गया कि ये ऐसे कथित आरोपी हैं , जिनके नाम शिक्षा विभाग ने एफआईआर में शामिल किए थे। इसके साथ-साथ शनिवार को ही सीबीबाई ने पंजाब के पंजाव में भी एक निजी शिक्षण संस्थान में दबिश दी। जहां पर प्रबंधन से पूछताछ की। ऐसे में अब आने वाले दिनों में कई खुलासे हो सकते हैं। इस दौरान जांच दायरे में आए संस्थानों से कुछ रिकार्ड भी कब्जे में लिए जाने की सूचना है।  सूत्रों के अनुसार सीबीआई ने ऊना जिला के कुछ निजी संस्थानों से जुड़े लोगों को पूछताछ के लिए शिमला तलब किया था। ऐसे में सभी से लंबी पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए गए हैं। सीबीआई के कसते जा रहे शिकंजे से जांच दायरे में आए शैक्षणिक संस्थानों के कर्ताधर्ताओं की धुकधुकी बढ़ गई है। जांच को आगे बढ़ाते हुए अब कभी भी गिरफ्तारियों का दौर भी शुरू हो सकता है। छानबीन में यह भी सामने आया है कि कुछ जगह पर मृत छात्रों को जीवित दिखाकर छात्रवृत्तियां हड़प ली गई है। इसके साथ ही सूत्रों के अनुसार कुछ संस्थानों ने छात्रों को बिना प्रवेश दिए ही उनके नाम से छात्रवृत्ति  हड़प ली। ऐसे में अब जांच एजेंसी धोखाधड़ी का शिकार हुए छात्रों से भी संपर्क साध रही है। सूत्रों के अनुसार कुछ छात्रों ने काउंसलिंग के दौरान जो दस्तावेज दिए थे, उनका भी दुरुपयोग हुआ है । बैंक खातों के साथ कुछ मोबाइल नंबरों की भी जांच कर रहीं है। सूत्रों की मानें तो मामले की तह खंगालने के लिए सीबीआई वर्ष 2013 से पहले का रिकार्ड भी आने वाले दिनों में कब्जे में ले सकती है।  250 करोड़ से अधिक के कथित छात्रवृत्ति घोटाले में सीबीआई ने 22 निजी शिक्षण संस्थानों से छात्रों के आधार नंबर भी मांगा है।पड़ोसी राज्यों के दस्तावेज खंगाल रही जांच एजेंसी

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा अभी पड़ोसी राज्यों के संस्थानों से कब्जे में लिया गया रिकार्ड खंगाल रहीं है, इसके बाद प्रदेश में स्थापित संस्थानों से जुड़ा रिकार्ड की छंटनी होगी। इसके साथ ही एक जांच टीम के बाहरी राज्यों में भी सक्रिय होने की सूचना है। इस मामले में ऊना, करनाल, मोहली, नवांशहर, अंबाला, शिमला, सिरमौर, सोलन, बिलासपुर, चंबा, गुरदारपुर, कांगड़ा सहित अन्य क्षेत्रों में स्थापित शैक्षणिक संस्थान जांच दायरे में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

मुख्यमंत्री ने जनता को किया निराश : हर्ष महाजन

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला भाजपा के राज्यसभा...

25 हजार को सरकारी नौकरी, एक हजार बस रूट जारी कर युवाओं को देंगे स्वरोजगार

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला सरकार ने बजट...

जलाशयों से मछली लेने पर अब 7.5 % रॉयल्टी, 120 नई ट्राउट इकाइयां लगेंगी

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला मछुआरों को अब...

पशुपालकों को बड़ी सौगात, नाहन, नालागढ़, मौहल और रोहड़ू में लगेंगे नए मिल्क प्लांट

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला पशुपालकों को बड़ी...