दिल्ली में जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी की छात्रा से रेप का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक, मंदिर मार्ग इलाके में पीड़िता बेसुध हालत में मिली थी। पीड़ित लड़की कानपुर की रहने वाली है और जेएनयू में लैंग्वेज की छात्रा है। रेप का आरोप एक कैब ड्राइवर पर लगा है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने कैब में ही लड़की के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद पीड़िता को 3 घंटे तक कैब में ही घुमाता रहा, लेकिन पुलिस को इस बात की भनक तक नहीं लगी।
पुलिस ने बताया कि जेएनयू की छात्रा ने शुक्रवार रात मंदिर मार्ग इलाके से जेएनयू जाने के लिए कैब बुक की थी। लड़की को जेएनयू ले जाने के दौरान ही ड्राइवर ने कैब में रेप कर दिया और उसे रात में घुमाता रहा। इसके बाद लड़की को बेसुध हालत में छोड़ गया।पीड़ित जेएनयू स्टूडेंट ने बताया कि ड्राइवर ने नशीला पदार्थ खिलाकर कैब में ही उसके साथ रेप किया। इसके बाद पीड़िता को आईआईटी के पास एक पार्क में छोड़ दिया। जब शनिवार सुबह लोग पार्क में टहलने के लिए पहुंचे तो उन्होंने पीड़ित को बेसुध हालत में पाया। इसके बाद उसे तुरंत ट्रॉमा सेंटर ले गए। लड़की की आईडी कार्ड से उसकी पहचान हो पाई