बच्चों को स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे: उद्योग मंत्री

Date:


धर्मशाला, 02 अगस्त: प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या से निपटने के लिए सरकार गंभीर है तथा इसके लिए सरकार शीघ्र ही धर्मशाला में इन्वेस्टर मीटर आयोजित करवाने जा रही है जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान होंगे। यह जानकारी उद्योग, श्रम एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री, विक्रम ठाकुर ने आज राजीव गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज नगरोटा बगवां में 2 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से लड़कों एवं लड़कियों के लिए निर्मित छात्रावासों का उद्घाटन करने के उपरांत दी। उन्होंने कहा कि इन छात्रावासों के निर्माण से इस संस्थान के 100 छात्र एवं 100 छात्राओं को रहने की सुविधा प्राप्त होगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा एक वर्ष की अवधि के दौरान इस संस्थान के लिए 25 करोड़ रुपए तथा फार्मेसी कॉलेज नगरोटा बगवां के लिए 18 करोड़ रुपए की राशि ज़ारी की जा चुकी है। उन्होंने जानकारी दी कि 90 करोड़ के कॉलेज प्रोजेक्ट के लिए अब तक 62 करोड़ रुपए स्वीकृत किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के लिए कई योजनाएं धरातल पर ला चुकी है जिसका युवा लाभ उठाएं। उन्होंने महाविद्यालय प्रशासन से बच्चों को व्यावहारिक शिक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए ताकि युवा रोजगार की ओर आगे बढ़ सकें। उन्होंने युवाओं में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त करते हुए समाज के हर वर्ग से सहयोग की अपील की ताकि युवा पीढ़ी इस दलदल से बच सके। उन्होंने प्रतिस्पर्धा के इस युग में बच्चों से कड़ी से कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया। 
श्री ठाकुर ने इस अवसर पर 8 करोड़ रुपए से बनने वाले कम्प्यूटर सैंटर व लाईब्रेरी का शिलान्यास भी किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में इस कॉलेज में अन्य विषयों को भी आरंभ किया जाएगा। उन्होंने महाविद्यालय का निरीक्षण किया तथा निर्माण कार्यों को गति प्रदान करने तथा निर्माण कार्य में गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कॉलेज प्रशासन को निर्मित किए गए छात्रावासों को शीघ्र संचालित करने के भी निर्देश दिए। 
उन्होंने महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया।
इसके उपरांत उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र नगरोटा बगवां में 57 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन की आधारशिला भी रखी तथा फार्मेसी कॉलेज के निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया तथा निर्माण कार्य में तेजी एवं गुणवता निश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। 
उन्होंने कहा कि नगरोटा बगवां के औद्योगिक क्षेत्र में सुधारीकरण के प्रयास किए जायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा ‘‘हिम प्रगति’’ वेब पोल्टर लांच किया गया है जिससे औद्योगिक घराने अपनी समस्याओं को अविलंब सरकार तक पहुंचा सकते हैं। उन्होंने औद्योगिक घरानों से आह्वान किया कि वह आम आदमी की अपेक्षाओं का ध्यान रखें तथा उन पर ख़रा उतरने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र से निकासी के लिए अलग से सड़क का निर्माण किया जाएगा तथा पहले से निर्मित सड़क के सुधारीकरण के लिए एक करोड़ रुपए सरकार द्वारा स्वीकृत किए जा चुके हैं।  
इस अवसर पर विधायक अरूण मेहरा, निदेशक तकनीकी शिक्षा शुभकर्ण, निदेशक व प्रिंसीपल राजीव गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज डी.पी.तिवारी, निदेशक एवं प्रिंसीपल हाईड्रो इलेक्ट्रिकल बिलासपुर आर.के.अवस्थी, नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती स्वर्णा वालिया, भाजपा मंडल के अध्यक्ष डा0 नरेश भरमानी, भाजपा के अन्य पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

मध्य जोन के 43,875 युवा दिखाएंगे दमखम, पांच जिले चार मैदान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल के मध्य...

HRTC बस में ऑनलाइन टिकट ले रहे यात्री, 75 फीसदी सवारियां ऐसे कर रही भुगतान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल पथ परिवहन...

रोबोटिक सर्जरी पर धर्मशाला में होगा फैसला

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला शीतकालीन प्रवास के...