चंबा आवाज़ जनादेश / जिला चंबा के सभी अभ्यर्थियों, जिन्होंने पुलिस भर्ती-2019 मे शारीरिक दक्षता परीक्षा को उतीर्ण कर लिया है, को सूचित किया जाता है कि पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा का आयोजन दिनांक 11-08-2019 को किया जाएगा । भर्ती का स्थान व भर्ती से संबन्धित जरूरी दिशा निर्देश निम्न प्रकार से हैं –
- जिन अभ्यर्थियों के Chest नम्बर 02 से लेकर 1350 तक हैं उनकी परीक्षा राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय सुल्तानपुर,चंबा मे ली जाएगी तथा Chest नम्बर 1351 से लेकर 4914 तक सभी अभ्यर्थियों की परीक्षा राजकीय बहु-तकनीकी महाविद्यालय सरोल मे ली जाएगी ।
- सभी अभ्यर्थियों को उनके Admit Card उनकी Registered E-Mail ID पर भेज दिये गए हैं तथा उन्हें लघु संदेश सेवा (SMS) द्वारा भी सूचित किया गया है ।
- अगर किसी अभ्यर्थी का Admit Card उसे उसकी Registered E-Mail ID पर प्राप्त नहीं होता है तो वह दिनांक 08-08-2019 तक या इससे पहले कार्यालय पुलिस अधीक्षक जिला चंबा के दूरभाष नंबर 01899-225899 तथा 9418867360 पर संपर्क करें ।
- दिनांक 08-08-2019 के बाद किसी भी अभ्यर्थी को उसका Admit Card नहीं दिया जाएगा और बिना Admit Card के किसी भी अभ्यर्थी को पुलिस लिखित परीक्षा मे भाग नहीं लेने दिया जाएगा ।
- सभी अभ्यर्थी अपने साथ Clip Board, Admit Card,बॉल पेन लेकर आयें ।
- कोई भी अभ्यर्थी अपने साथ Mobile Phone, Smart Watch, Bag & Electronic gadgets इत्यादि अपने साथ ना लेकर आयें ।