बिलासपुर में मीडिया से मुखातिब हुए-गोविन्द ठाकुर

Date:

हिमाचल प्रदेश के वन, परिवहन एवं खेल मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने बिलासपुर में मीडिया से मुखातिब होते हुए खेल विभाग में कोचेज और डीवाईएसओ के खाली पड़े पदों को जल्द भरने की बात कही है. वहीँ गोविन्द सिंह ठाकुर का कहना है की प्रदेश में खेल यूनिवर्सिटी खोले जाने के लिए वह प्रयासरत है मगर जमीन की कमी  चलते युनिवेर्सिटी निर्माण सहित बड़े प्रोजेक्ट्स लाना मुश्किल हो गया है लेकिन उन्होंने सम्बंधित विभागों के अधिकारीयों को जमीन तलाशने के आदेश दिए है ताकि प्रदेश में बड़े प्रोजेक्ट्स लाये जा सके. वहीँ गोविन्द सिंह ठाकुर ने रेगुलर स्पोर्ट्स जैसे कब्बडी, रेसलिंग व एथलेटिक्स जैसे खेलों में बेहतरीन खिलाडियों को राष्ट्रिय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर तैयार करने की भी बात कही. वहीँ एडवेंचर स्पोर्ट्स के क्षेत्र में रोजगार के अवसरों को पैदा करने के मकसद से जगह-जगह एडवेंचर स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर खोले जाने की बात कहते हुए गोविन्द सिंह ठाकुर ने अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टिट्यूट ऑफ़ माउंटेनियरिंग एंड अलाइड स्पोर्ट्स के निदेशक के साथ मिलकर मास्टर प्लान बनाने की बात भी कही है.     

बाइट-  गोविन्द सिंह ठाकुर, वन, परिवहन एवं युवा सेवा व खेल मंत्री, हिमाचल प्रदेश।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

बंबर ठाकुर पर हमले के मामले में ड्राइवर को हिरासत में लिया, गाड़ी भी कब्जे में

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल प्रदेश के...