आवाज जनादेश शिमला
कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पांच पर कुमारहट्टी के पास पुलिया डालने के लिए खोदी गई सड़क के कारण लोगों को परेशान होना पड़ा। पुलिया डालने का कार्य चलने के कारण वाहनों की आवाजाही वन-वे रही। इसके चलते खिल का मोड़ से लेकर धर्मपुर तक लंबा जाम लगा रहा। इससे पर्यटकों सहित कामकाज करने जा रहे लोगों को खासी समस्या झेलनी पड़ी, वहीं, बसों के रूट भी इस कारण प्रभावित हुए हंै। बताया जा रहा है कि कुमारहट्टी के पास यह जाम सुबह आठ बजे ही लगना शुरू हो गया था, जो कि बारह बजे तक हाई-वे के दोनों और तीन किलोमीटर तक फैल गया। वहीं हाई-वे पर परवाणू से चंबाघाट तक बारिश के कारण भू-स्खलन का सिलसिला जारी है और पहाड़ वाली साइड से रोड बंद किया है।
कालका-शिमला नेशनल हाई-वे जाम, पुलिया के लिए खोदी सड़क बन गई आफत
Date: