राजस्थान से शीशा लेकर सोलन पहुंचा एक ट्राला हॉस्पिटल रोड पर पलट गया। इसमें ट्राला चालक को गहरी चोटें आई हैं। इस दौरान ट्राले में लदा शीशा तकरीबन चूर-चूर हो गया। साथ ही दो गाडिय़ों को भी अपनी चपेट में ले लिया। दुख इस बात का है कि ट्राला चालक 700 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करने बाद अपने गंतव्य तक पहुंच चुका था। सिर्फ ट्रालोको साइड में लगाकर शीशा अनलोड करना था। जैसे कि हम वीडियो में देख रहे हैं कि रोड के एक साइड से गाडिय़ां निकल रही हैं। यदि यह रोड पूरी तरह बंद हो जाता, तो मुश्किलें बढ़ा सकता था। क्योंकि इसी रोड से सभी एंबुलेंस रोगियों को अस्पताल पहुंचाती हैं। चालक की मानें तो एक कार चालक ने उससे ट्राला पीछे करने की जिद्द की और उसके साथ मारपीट भी की। जब उसने चढ़ाई ट्राले को बैक किया तो हादसा हो गया।
सोलन में कार चालक ने की गलती चूर-चूर हुआ शीशा
Date: