सुनील ठाकुर बिलासपुर /कारगिल विजय दिवस देश के लिए एक महत्त्वपूर्ण दिवस है। यह दिन उन वीर शहीद जवानों की याद और सम्मान के लिए मनाया जाता है, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। यह बात शुक्रवार को वन, परिवहन और युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर बिलासपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि बिलासपुर में निर्मित किए जा रहे शहीद स्मारक में जिला के वीर सपूतों की शहादत को स्थानीय बोली में लाइट और साउंड के माध्यम से भी प्रसारित किया जाएगा, ताकि आने वाली पीढि़यां इन रणबांकुरों की वीर गाथाओं से प्रेरित हो सकें। इस अवसर पर विधायक सुभाष ठाकुर और विधायक जीत राम कटवाल ने भी वीर शहीदों को नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व सैनिक कल्याण समिति के प्रदेशाध्यक्ष सूबेदार प्रकाश चंद ने भी वीर सैनिक शहीदों को नमन और श्रद्धांजलि देते हुए उनकी शौर्य गाथाओं का वर्णन किया। उन्होंने पूर्व सैनिक कल्याण समिति को 25 हजार रुपए देने की घोषणा की तथा जिला की वीर नारियों को भी सम्मानित किया।
बिलासपुर में शहीदों की शौर्य गाथा कारगिल विजय दिवस पर वनमंत्री ने नवाजीं वीर नारियां
Date: