हमीरपुर —मेडिकल कालेजों सहित सभी अस्पतालों से एंटी रैबीज का इंजेक्शन गायब हो गया है। हैरत की बात है कि प्रदेश भर में एंटी रैबीज के इंजेक्शन की सप्लाई नहीं हो रही है। रेट के चक्कर में रैबीज के इंजेक्शन की सप्लाई बाधित हो गई है। यहां तक की विभागीय पोर्टल डीवीडीएमएस पर भी रैबीज का इंजेक्शन उपलब्ध नहीं हैं। रैबीज का इंजेक्शन उपलब्ध न होने पर इसकी सप्लाई का ऑर्डर भी स्वास्थ्य विभाग नहीं दे पा रहा है। आलम यह है कि कई मरीज इस इंजेक्शन के लिए दिन भर भटक रहे हैं। मेडिकल कालेजों में भी ये इंजेक्शन नहीं मिल रहे हैं। सूत्रों की माने तो रैबीज के इंजेक्शन के रेट रिवाइज होंगे। इसके मूल्य पर सहमति नहीं बन पा रही। ऐसे में इसकी सप्लाई बाधित हुई है। शुक्रवार को भी मरीज रैबीज के इंजेक्शन लगवाने के लिए दिन-भर भटकते रहे। पहले पीएचसी-सीएचसी के चक्कर लगे, फिर मेडिकल कालेज की दौड़, लेकिन लोगों को मेडिकल कालेज हमीरपुर में भी निराशा हाथ लगी। यहां पता चला कि एंटी रैबीज का इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है। मेडिकल कालेज ने किसी तरह जुगाड़ से 100 इंजेक्शन मंगवाए थे, लेकिन तीन से चार दिन में ही सारे समाप्त हो गए। जाहिर है कि मेडिकल कालेज सहित पीएचसी-सीएचसी में भी एंटी रैबीज के इंजेक्शन होना अनिवार्य है। हालांकि इन दिनों हालात बिलकुल विपरीत हैं। निःशुल्क मिलने वाला यह इंजेक्शन मजबूरी में लोगों को बाहरी मेडिकल स्टोर्ज पर महंगी दरों पर खरीदना पड़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो पिछले काफी समय से यह समस्या बनी हुई है। समस्या के समाधान के लिए किए जा रहे प्रयास भी असफल हैं। एंटी रैबीज के इंजेक्शन की सप्लाई कब तक होगी, कोई पता नहीं है। स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर भी इसकी सप्लाई का ऑर्डर नहीं हो रहा है। हालांकि कई बाहरी दुकानों पर भी यह इंजेक्शन आसानी से उपलब्ध नहीं है।
अस्पतालों से एंटी रैबीज इंजेक्शन गायब कीमत के चक्कर में रुकी टीकों की सप्लाई, मरीजों को झेलनी पड़ रही दिक्कतें
Date: