पॉलिथीन के कम उपयोग के बारे में दिया संदेश
16/07/2019
आवाज जनादेश
सहयोगी
आज तक केसरी
हिमाचल प्रदेश
आनी
चमन शर्मा
खबर-आफिस इंचार्ज
स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप कार्यक्रम के अंतर्गत सिंहगाड़ में स्वच्छता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें श्रीखंड यात्रा में जाने वाले सभी श्रद्धालुओं को पॉलीथिन के कम उपयोग एवं उसका उचित प्रबंधन बारे में जानकारी दी गई और निवेदन किया गया कि प्राकृतिक जल स्त्रोतों रास्तों व धार्मिक स्थलों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में सहयोग करें।सिंहगाड़ के आसपास स्वच्छता अभियान भी चलाया गया जिसमें महिला मंडल डमार,जुआगी,तिन्दर,चमारला , दवाह,बडारी,बसवारी,ठारला, टिकरू व कलौंट की सदस्यों ने सहयोग किया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री किशोरी लाल सागर ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि निर्मल मन और सच्ची श्रद्धा से श्रीखंड यात्रा करें और यात्रा के दौरान स्वच्छता का ध्यान रखें वहीं एसडीएम आनी चेत सिंह ने भी स्वच्छता की ओर इशारा करते हुए कहा कि इस यात्रा को नशा मुक्त एवं स्वच्छ बनाने की ओर कदम उठाएं और जहां कहीं भी पॉलिथीन की चीजें मिलती है उन्हें इकट्ठा करके कूड़ेदान में डालें ताकि अन्य राज्यों और देश से आने वाले भक्तजन भी स्वच्छता में सहयोग कर सके।इस कार्यक्रम के आयोजक मुकेश मेहरा ने सिंहगाड़ की स्वच्छता और पॉलिथीन के उचित प्रबंधन के लिए स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप के तहत 10 घंटे श्रमदान करने का निर्णय लिया है।इस कार्यक्रम में तहसीलदार नीरजा शर्मा, जिला परिषद पप्पी बिष्ट,वन पर्यवेक्षक अधिकारी किशोरी लाल,नायब तहसीलदार,स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभागों के अधिकारीगण,ग्राम पंचायत डीम के प्रधान भागचंद,उपप्रधान ओम प्रकाश,श्रीखंड सेवा समिति जुआगी के प्रधान मौन सिंह ठाकुर अन्य सदस्यों में दलीप, बिट्टू,संतोष,राजेश्वर व कमलेश ठाकुर उपस्थित रहे