16 जुलाई को बंद रहेगा धामन बैली पुल
15/07/2019
आवाज जनादेश
सहयोगी
आज तक केसरी
हिमाचल प्रदेश
पूजा मंडयाल
ब्यूरो मंडी
खबर-आफिस इंचार्ज
जिला दण्डाधिकारी मंडी आशुतोष गर्ग ने बताया सैंज-लुहाड़ी-आनी-जलोड़ी राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर स्थित धामन बैली पुल 16 जुलाई को यातायात के लिए बंद रहेगा। इसे लेकर अधिसूचना जारी की गई है।अधिसूचना के मुताबिक धामन बैली ब्रिज के मुरम्मत कार्य के चलते लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर 16 जुलाई मंगलवार को पुल वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगा। हालांकि आपात स्थिति में एम्बुलेंस व अग्निशमन वाहनों की आवाजाही की अनुमति रहेगी।इसके अलावा राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को 16 जुलाई को प्रातः 8 से 10 बजे और सायं 3 से 5 बजे स्कूली बसों की आवाजाही का प्रबन्ध करने के निर्देश दिए गए हैं