सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य,सैनिक कल्याण व बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर से राजस्व
06/07/2019
आवाज जनादेश
साहयोगी
आज तक केसरी
हिमाचल प्रदेश
पूजा मंडयाल
ब्यूरो मंडी
अधिकारियों का एक दल जिला राजस्व अधिकारी राजीव संख्यान की अध्यक्षता में मिला।राजस्व अधिकारियों ने सिंचाई मंत्री को उन्हें आ रही समस्याओं व मांगों के बारे में अवगत करवाया सिंचाई मंत्री ने राजस्व अधिकारियों को आश्वासन दिया कि वह उनकी मांग को मुख्यमंत्री महोदय के समक्ष पुरजोर तरीके से उठाएंगे और उनके शीघ्र निवारण का प्रयास करेंगे।इस मुलाकात के दौरान तहसीलदार करसोग संजीव शर्मा,तहसीलदार कोटली जसपाल,तहसीलदार सदर मंडी नरेंद्र पाल,तहसीलदार गोहर अमित शमा,नायब तहसीलदार कटोला जयमल तथा अन्य 20 राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे
इन मेलो पर भी खबरे भेज सकते है Pooja80news@gmail.com
awazjanadesh@gmail.com
खबरे देखने के लिए इस साइट को ओपन करे www.awazjanadesh.in