प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि मे एक हेक्टेयर से कम भूमि की शर्त को हटाकर सभी किसानो को इस योजना के तहत लाया जाएगा , पहले देश मे 12 करोड़ किसानो को योजना के तहत लाने का लक्ष्य था अब साढ़े 14 करोड़ किसानो को योजना के तहत लाया जाएगा ।
ये जानकारी कृषि मंत्री रामलाल मार्कन्डेय ने केलंग मे अधिकारियों के साथ बेठक की अध्यक्षता करते हुए दी उन्होने जिले के अधिकारियों को निर्देश दिये की जिले के किसानो को इस योजना के तहत पंजीकरण कर लाहौल स्पीति जिले को प्रदेश मे इस लक्ष्य को प्राप्त करने वाला पहला जिला बनाने का आह्वान किया । साथ कृषि मंत्री ने आयुष्मान भारत योजना व प्रदेश सरकार की हिमकेयर स्वास्थ्य योजना के तहत पात्र लोगो का पंजीकरण करवा कर हेल्थ कार्ड बनवाने के लिए भी विभागो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये
कृषि जनजातीय विकास व आई टी मंत्री ने रामलाल मार्कन्डेय ने बेठक मे अधिकारियों को निर्देश दिये की जिले मे कम कार्यावधि को ध्यान मे रखते हुए विकास कार्यो मे तेज़ी लाने का आह्वान किया ताकि विकास कार्यो के लक्ष्य को तह समय मे पूरा किया जा सके , बेठक मे खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि ब्लॉक के माध्यम से चलाये जा रहे कार्यो मे तेज़ी लाये व 14वे वित आयोग के माध्यम से पंचायतों को आवंटित धन राशि का निर्धारित
मापदंडो के तहत खर्च कर विकास कार्यो मे तेज़ी लायी जाए । मार्कन्डेय ने बताया कि जून माह के अंत तक प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्र्स्तावित दौरे को लेकर भी समीक्षा करे ताकि मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा जिले मे विकास कार्यो की आधारशिला रखी जा सके ।कृषि मंत्री ने आज अपने दौरे के दूसरे दिन तिन्दी पंचायत का दौरा कर लोकसभा चुनाव मे दिये भरी जनसमर्थन के लोगो का आभार जताया वही तिन्दी मे जनसभा को संबोधित करते हुए लोगो से शून्य लागत प्रकार्तिक खेती को
अपनाने व कृषि के मशीनीकरण के लिए कृषि विभाग द्वारा दिये जा रहे सबसिडी का लाभ उठाने का आह्वान किया । उन्होने बताया कि तिन्दी पंचायत के लिए सिचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से विभिन्न विकासात्मक कार्यो के लिए 70 लाख रूपये स्वीकृत किए गए है । इससे पूर्व बीआरओ के अधीन उदयपुर से तिन्दी सड़क का बीआरओ के 108 आरसीसी के ओ सी का साथ निरीक्षण कर खराब जगहों कि 15 डीनो के भीतर ठीक करने के निर्देश दिये । इस दौरान एसडीएम उदयपुर सुभाष गौतम , जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्य शमशेर शंगपा व तिन्दी पंचायत प्रधान संदीप सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे ।