आवाज़ जनादेश मंडी/ हिमाचल प्रदेश विद्युत पेंशनर्स वेलफेयर ऐसोसिएशन कुल्लू इकाई की बैठक 18 जून को शाढ़ाबाई में आयोजित होगी। इस बैठक की अध्यक्षता ऐसोसिएशन के अध्यक्ष एसएल क्रोफा द्वारा की जाएगी। बैठक में पेंशनर्स के विभिन्न मुद्दों व समस्याओं पर विस्तृत चर्चा होगी। एसोसिएशन के प्रेस सचिव अजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में सभी सदस्य भाग ले क्योंकि इसी दिन नई कार्यकारिणी का भी गठन किया जाएगा। बैठक में निजी एवं सामुहिक समस्याओं पर चर्चा होगी। उन्होंने सभी विद्युत पेंशनर्स से इस बैठक में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की है।