राज्यपाल ने केन्द्रीय मंत्रियों से शिष्टाचार भेंट कार्यभार संभालने पर दी शुभकामनाएं
आवाज़ जनादेश शिमला / हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने केन्द्रीय गृह मंत्री से की भेंट राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने गत दिवस नई दिल्ली में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ,केन्द्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरीयाल ‘निशंक’ से हाल ही में नई दिल्ली में मुलाकात की। राज्यपाल ने उन्हें बधाई देते हुए उनके सफल और उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की। यह एक शिष्टाचार भेंट थी, राज्यपाल ने उन्हें मंत्रालय का कार्यभार संभालने के लिए शुभकामनाएं दी।