शिक्षा मन्त्री ने किया संजौली महाविद्यालय की वेबसाईट का शुभारम्भ
आवाज़ जनादेश शिमला /शिक्षा, विधि एवं संसदीय मामले मन्त्री सुरेश भाद्वाज ने आज उत्कृष्ट शिक्षा केन्द्र राजकीय महाविद्यालय संजौली की नई वेबसाईट ूूण्हबेंदरंनसपण्बवउ का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर संजौली महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सी.बी मेहत्ता, शिक्षक वर्ग और विद्यार्थी सदस्य भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस वेबसाईट के शुरू होने से महाविद्यालय के विद्यार्थियों को ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा मिलेगी। इस वेबसाईट के माध्यम से एक विद्यार्थी एक से ज्यादा फार्म भी भर सकता है और एक फार्म भरने के पश्चात् उसे ऑनलाइन अपडेट करने की भी सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि संजौली महाविद्यालय विद्यार्थियों को कैशलैस और पेपर-लैस सुविधा प्रदान करने वाला प्रदेश का पहला कॉलेज है। विद्यार्थी अपनी फीस इस वेबसाईट के माध्यम से एडीएफसी के पेमेंट गेटवे से जमा कर पाएंगे।