आवाज़ जनादेश /चंबा चुराह/ जिला के चुराह क्षेत्र के तहत एक पंचायत में चाइल्ड लाइन की टीम ने बाल विवाह रुकवाने में कामयाबी हासिल की है। इसके बारे में चाइल्ड लाइन को वीरवार को सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर टीम ने एडीसी चंबा हेम राज बैरवा को अवगत करवाया। इसके बाद आगामी कार्रवाई की गई। चाइल्ड लाइन समन्वयक कपिल शर्मा ने बताया कि इसके बारे में गुप्त सूचना मिली थी। बताया कि उपमंडल की एक पंचायत में 16 वर्षीय नाबालिग की शादी 19 वर्षीय युवक से होने जा रही थी। मामले की जानकारी एडीसी चंबा को दी गई। इसके साथ ही एसपी चंबा डॉ. मोनिका सहित जिला बाल संरक्षण इकाई अधिकारी डॉ. पीके गुप्ता और स्थानीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अवगत करवाया गया। मामले की छानबीन का आग्रह चाइल्ड लाइन से किया। सूचना के अनुसार सात जून 2019 को बाल विवाह होने जा रहा था। बताया जा रहा है कि जब इस मामले की पूछताछ की गई तो स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि भी आनाकानी करने लगे। लेकिन बाद में यह बात सही साबित हुई। यहां 16 वर्षीय नाबालिग की शादी 19 वर्षीय युवक से होने जा रही थी। इसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने अभिभावकों को नाबालिग आयु में शादी करवाने पर होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी। अभिभावकों ने आश्वास्त किया कि वे आयु पूरी होने पर ही शादी करवाएंगे। गौरतलब है कि पिछले तीन सालों से जिले में बाल विवाह को रोकने के लिए चाइल्ड लाइन टीम कार्य कर रही है। अब तक चालीस से अधिक बाल विवाह टीम रुकवा चुकी है।
चाइल्ड लाइन समन्वयक कपिल शर्मा ने बताया कि बाल विवाह रुकवाने में सफलता मिली है।