भाषण में मुनीषा, नारा लेखन में महक अव्वल

Date:


 आवाज़ जनादेश  धर्मशाला, 31 मई। विश्व तंबाकू दिवस पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कचिछयारी में आयोजित जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगता में कुमारी मुनीषा ने प्रथम, कुमारी रितिका द्धितीय, कनक तुतीय तथा अंकिता और महिमा ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किए । नारा लेखन में महक प्रथम, हरशिता द्धितीय, साहिल तृतीय तथा मुस्कान और इषा ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किए। पेंटिंग प्रतियोगता में करण प्रथम, लखविन्द्र दितीय, कुलविन्द्र तृतीय तथा शैलजा और रिंचन सैनी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किए। बी0 एड0 की छात्राओं ने स्किट दिखा कर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि सीएमओ डा गुरदर्शन गुप्ता ने विजेताओं को पुरस्कृत भी किया।
 डा0 गुप्ता ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व भर में तम्बाकु निषेध दिवस 1987 में मनाना शुरू किया था ताकि लोगो को तम्बाकु से होने वाली बिमारियांे और मौतों को बचाया जा सके। उन्होने तम्बाकु के किसी भी प्रकार का प्रयोग जैसे – बीड़ी , सिगरेट,खैनी, पान, हुका, नसवार आदि का प्रयोग करने से व्यक्ति को फेफड़े का कैंसर हो सकता है । डा0 गुप्ता ने बच्चों को बताया कि भारत में जितने भी केस कैंसर  के होते है उन में 90 प्रतिशत केस तम्बाकु के कारण ही होते हैै । 
डा0 गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष का थीम तम्बाकु और फेफड़ों का स्वास्थय है। तम्बाकु का प्रयोग करने से लोगो के फेफड़ो में विपरीत प्रभाव पड़ता है इससे सांस से सम्बन्धित बिमारियां और कैंसर होता है। उन्होने विद्यार्थियो से आवाहन किया कि नशे से हमेशा दूर रहें।
  म्ुाख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 गुप्ता ने आगे बताया कि जो लोग धूम्रपान करते है उन्हे टीबी होने का अंदेशा भी ज्यादा रहता है और यदि कोई व्यक्ति घर के अन्दर धूम्रपान करता है तो घर के अन्य सदस्यों पर भी इस का दुष्प््राभाव  पड़ता है। गर्भवती महिलायें जो धुम्रपान करती है उन के बच्चों में भी फेफड़ें का कैंसर या फिर फेफड़ें के विकास में बाधा उत्पन होती है।
इस मौैके पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी त्यारा डा0 संजय भरद्धाज, जिला कार्यक्रम अधिकारी डा0 अनुराधा, ग्राम पंचायत कछियारी के प्रधान रणजीत सिंह, स्कूल की एस0 एम0 सी0 की प्रधान संतोश कुमारी  भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अन्त में छात्रों ने रैली का आयोजन भी किया जिसे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 गुप्ता ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया । 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

स्कूलों में छुट्टियाें का शेड्यूल तय करने के लिए जिला उपनिदेशकों से मांगी रिपोर्ट

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल प्रदेश के...

हिमाचल में जन्म और मृत्यु का पंजीकरण अब सिर्फ ऑनलाइन

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला स्वास्थ्य विभाग ने...

बिलासपुर में बनेगा पहला आईलैंड टूरिज्म हब, झील में तीन स्थान चयनित, अगले हफ्ते जारी होगा टेंडर

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला बिलासपुर में वाटर टूरिज्म...

सबसे ज्यादा कैशलेस ट्रांजेक्शन करने वाले डिपो को सम्मानित करेगा विभाग

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल प्रदेश पथ...