आवाज़ जनादेश / शिमला 06 अप्रैल, चुनाव आयोग का है आह्वान, सबको करना है मतदान,’ का संदेश संप्रेषित करते हुए स्वीप कार्यक्रम के तहत राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रोहड़ू की छात्राओं ने 67-रोहड़ू निर्वाचन क्षेत्र में आज भव्य रैली निकाली।सहायक रिटर्निंग अधिकारी बीआर चैहान ने बताया कि इस पैदल यात्रा में विद्यालय की लगभग 450 छात्राओं ने भाग लिया, जिन्होंने 67/51 रोहड़ू-1, 67/52 रोहड़ू-2 तथा 67/53 रोहड़ू-3 पोलिंग बूथों के मतदाताओं को अवश्य मतदान करने तथा 19 अप्रैल, 2019 से पूर्व पात्र छूट गए नागरिकों को अपना वोट बनाने की अपील की। इस अवसर पर बागड़ी ब्रदर्ज कला जत्था ने मतदाता जागरूकता तथा अवश्य वोट करने को लेकर तैयार किए गए गीत का प्रदर्शन भी किया। सहायक निर्वाचन अधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में 19 मई, 2019 को अवश्य वोट डालें, सभी मतदाता वोट बनाना सुनिश्चित करें तथा जिन पात्र नागरिकों के वोट नहीं बने हैं, 19 अप्रैल, 2019 तक अवश्य वोट बनवाएं।
चुनाव आयोग का है आह्वान,सबको करना है मतदान
Date: