डाकघरों और डाक सेवकों के माध्यम से मिलेगी बैंक सुविधाएं
किसी दस्तावेज के बगैर खुलेगा खाता, नंबर याद रखने की जरूरत नहीं
आवाज़ जनादेश ब्यूरो :- ग्रामीण विकास, पंचायती राज, मत्स्य व पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने शनिवार को इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की कुल्लू शाखा का उदघाटन किया। लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र में आयोजित उदघाटन समारोह में वीरेंद्र कंवर ने कहा कि इस बैंक के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैंकिंग व्यवस्था को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में एक अभूतपूर्व शुरुआत की है। इससे देश की अर्थव्यवस्था विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिकी को बहुत बल मिलेगा।
उन्होंने कहा कि देश के कोने-कोने में डाकघरों का एक बहुत बड़ा नेटवर्क है। इनके माध्यम से आम लोगों को कई सेवाएं प्रदान की जाती हैं। अब इनमें बैंकिंग सुविधाएं भी दी जाएंगी। शनिवार से देश के लगभग 650 जिला मुख्यालयों के मुख्य डाकघरों और लगभग 3250 उप डाकघरों में यह सुविधा एक साथ आरंभ हो गई है। भविष्य में देश के लगभग 1,55,000 डाकघरों में भी इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की सेवाएं आम लोगों को उपलब्ध करवा दी जाएंगी। अब डाकघरों के खाताधारकों को उनके घरद्वार पर ही बैंक जैसी सुविधा मिलेगी। घर बैठे ही एक काॅल करने पर खाताधारक को डाकिये के माध्यम से घर में ही पैसे मिल जाएंगे। घर बैठे ही पैसे जमा करने, किसी भी बैंक खाते में पैसे भेजने और विभिन्न बिलों के भुगतान की सुविधा भी खाताधारक को मिलेगी। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि केंद्र सरकार ने डाक विभाग को सशक्त बनाने की दिशा में सराहनीय कार्य किया है। प्रधानमंत्री ने देश भर के लगभग तीन लाख ग्रामीण डाक सेवकों के वेतन में कई गुणा वृद्धि उन्हें बहुत बड़ी सौगात दी है।
कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के उदघाटन समारोह व उसमें प्रधानमंत्री के संबोधन का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया। ग्रामीण विकास मंत्री ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के चिह्न का अनावरण किया तथा नए खाताधारकों को क्यू.आर. कार्ड वितरित किए।
इस अवसर पर समारोह के विशेष अतिथि पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने भी अपने विचार रखे। डाक विभाग के सहायक अधीक्षक संदीप धर्माणी और मनोहर लाल ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत किया तथा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बैंक में खाता खुलवाने की प्रक्रिया बहुत ही आसान और पूरी तरह पेपरलैस है। इसके लिए किसी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है और न ही खाता नंबर याद रखने की जरूरत। यह पूरी तरह बायोमीट्रिक है।
समारोह में एएसपी राजकुमार चंदेल, सहायक आयुक्त सन्नी शर्मा, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष राम सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता युवराज बौद्ध और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।