वित वर्ष 2017-18 के दौरान दी गई यह आर्थिक सहायता
जिला रैडक्राॅस सोसाइटी ने गत वित वर्ष के दौरान 262 गरीब, असहाय व जरूरतमंद लोगों को आर्थिक मदद प्रदान की है। इन्हें 15 लाख रुपये से अधिक की सहायता दी गई है। बुधवार को जिला रैडक्राॅस सोसाइटी की प्रबंधन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सोसाइटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त यूनुस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि गरीब, असहाय व जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए जिला रैडक्राॅस सोसाइटी हमेशा तत्पर रहती है और ऐसे लोगों को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करती है। उपायुक्त ने बताया कि जिला के भटकराल गांव में हुए भीषण अग्निकांड के 19 पीड़ित परिवारों को सोसाइटी की ओर से 2,68,000 रुपये की मदद दी गई है। सोसाइटी ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बुजुर्गों और विकलांगों के लिए विशेष जांच शिविर लगाए हैं। जिला में चिह्नित कुल 770 विकलांगों में से 370 विकलांगों को इन शिविरों के दौरान ही विकलांगता प्रमाणपत्र जारी किए गए तथा 156 विकलांगों को रैडक्राॅस सोसाइटी ने आवश्यक उपकरण भी मुहैया करवाए। उपायुक्त ने बताया कि गत वित वर्ष के दौरान सोसाइटी द्वारा लगाए गए विभिन्न रक्तदान शिविरों में 88 लोगों ने रक्तदान दिया।
बुजुर्गों के लिए लगाए गए निशुल्क जांच शिविरों में 1150 से अधिक बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच की गई और उन्हें निशुल्क दवाईयां वितरित की गईं। बुजुर्गों के लिए दवाईयों और विकलांगों के उपकरणों पर नौ लाख रुपये से अधिक की धनराशि खर्च की गई।
उपायुक्त ने बताया कि इस वर्ष भी रैडक्राॅस सोसाइटी के माध्यम से कई जरूरतमंद लोगों की मदद की जा रही है। प्राकृतिक आपदा के शिकार लोगों की मदद के लिए भी रैडक्राॅस सोसाइटी ने सराहनीय पहल की है। हाल ही में मणिकर्ण घाटी के गांव कटागला, छलाल और रसोल में बादल फटने की घटनाओं से प्रभावित परिवारों को पांच लाख चालीस हजार की आर्थिक मदद दी गई है।
बैठक में रैडक्राॅस सोसाइटी के कोषाध्यक्ष एवं सहायक आयुक्त सन्नी शर्मा, सीएमओ डा. सुशील चंद्र, सोसाइटी के सचिव वीके मोदगिल और अन्य गैर सरकारी सदस्य तरुण विमल, मनोज कुमार और डोला सिंह महंत भी उपस्थित थे।
Attachments area