36 साल बाद भारत ने जीता घुड़सवारी में मैडल

Date:

 भारत ने जीता घुड़सवारी में मैडल

1982 के बाद भारत ने जीता घुड़सवारी में मैडल

 

नई दिल्ली : इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबांग में चल रहे 18वें एशियाई खेलों में रविवार के दिन भारत ने घुड़सवारी में दो मेडल अपने नाम किए है. भारत के फाउद मिर्जा ने घुड़सवारी के सिंगल जंपिंग ईवेंट में जापान के ओइवा योशिआकी को हराकर सिल्वर मेडल पर अपना कब्जा किया. भारत के इस स्पर्धा में अब तक  7 गोल्ड, 7 सिल्वर और 17 ब्रॉन्ज मेडल आए हैं. मेडल तालिका में भारत 9वें स्थान पर आ चुका है.

बता दें कि एशियाई खेलों में 1982 के बाद यह भारत का पहला मेडल है. घुड़सवारी की जंपिंग व्यक्तिगत स्पर्धा में फवाद ने भारत के लिए सिल्वर जीता. यहाँ जकार्ता में दूसरे दिन भारतीय घुड़सवार बस जापान और थाईलैंड से पीछे थे लेकिन उन्होंने यह फासला ज्यादा देर तक चलने नहीं दिया और भारत के लिए सिल्वर जिताया.

इस रेस में फाउद मिर्जा ने 26.40 के स्कोर के साथ सिल्वर मेडल जीता है. इस रेस में दौड़ के दौरान फाउद मिर्जा गोल्ड जीतने के काफी करीब पहुंच चुके थे. लेकिन अंतिम समय में वह पीछे रह गए. वहीं इस रेस में चीन के टियान एलेक्स ने तीसरी पोजीशन हासिल करते हुए ब्रॉन्ज पर कब्ज़ा जमाया. घुड़सवारी के टीम ईवेंट में फाउद मिर्जा के साथ इस रेस में भारतीय घुड़सवार राकेश कुमार, आशीष मलिक और जितेंद्र सिंह ने भी भाग लिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

अंग्रेजों के जमाने के पुलों को संजोने के लिए रेलवे को मिली ब्रिज शील्ड

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हेरिटेज रेललाइन पर...

कैदियों के लिए छोटी पड़ने लगीं प्रदेश की जेलें, 2880 पहुंची संख्या

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल की जेलें...

शिमला-धर्मशाला के लिए हफ्ते में तीन दिन ही होगी अब उड़ान, एयरलाइन ने की कटाैती

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला शिमला और धर्मशाला...

होटलों में खाने-ठहरने पर 20 फीसदी छूट, कमरे की बुकिंग पर कैंडल लाइट डिनर

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला वेलेंटाइन डे पर...