मंडी पंचवक्त्र महादेव की जमीन से प्रशासन ने हटाये बागड़ू

Date:

पंचवक्त्र महादेव की जमीन से प्रशासन ने हटाये बागड़ू लोग , जाने को अभी भी तैयार नही ,मंडी वालो ओर प्रशासन को दे रहे है श्राप, मुद्वा आज तक केसरी की खबर को लगी मुहर,वीर मंडल की मेहनत रंग लाई
———————————————————–
16-08-2018  आवाज़ जनादेश मंडी:
मंडी शहर के पंचवक्त्र महादेव की जमीन पर बागड़ू लोगो ने सन 1980 से अपनी कुंडली मारी हुई थी आज प्रशासन और पुलिस दल की टीम ने इस बागडुओ को यहां से खदेड़ दिया । बागड़ू लोगो ने सड़क पर अपना सामान रखकर कई बार रास्ते बंद किये जमीन खाली करने गए पुलिस दल ओर नगर परिषद ने मुस्तैदी से इन झुगियो को खाली करवा ।झुगियो को खाली करवाने गए अधिकारियों ने इन लोगो से बातचीत भी कि बागड़ू लोगो को कहा गया कि वो खलियार के पास लीगड़ी भट्टी के पास चले जाए या कही और मकान लेकर रहे । चीख पुखारो से भी यहां वातावरण गूंजता रहा । बागडुओ लोगो ने मंडी की जनता और अधिकारियों को भी श्राप देने में कोई कसर नही छोड़ी । अभी भी झुगियाँ खाली करवाई जा रही है । मंडी के लोगो  ने विशेष कर तेजतरार  पत्रकार अजय शर्मा सबसे पहले झुगियो व झुगियो के अंदर मजार निर्माण का मुदा उठाया था जिसके बाद वीर मंडल संस्था ने झुगियो को हटाने का मुदा जोर शोर से प्रशासन और सरकार के सामने रखा था ।वीर मंडल के प्रधान चंद्र शेखर ने मंडी DC ऋग्वेद ठाकुर सहित प्रशासन के तमाम अधिकारी वर्ग का धन्यवाद किया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

बंबर ठाकुर पर हमले के मामले में ड्राइवर को हिरासत में लिया, गाड़ी भी कब्जे में

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल प्रदेश के...