आवाज़ जनादेश सोलम : हिमाचल में बरसात इस कद्र बरसी के कई घरो के चिराग बह गये तो कई के मलबे दफन होगए | भारी वर्षा के कारण कसौली विधानसभा क्षेत्र के दतियार के रानी गांव के 12 वर्षीय हिमांशु के स्थानीय खड्ड में बह जाने का समाचार सुनते ही सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने पिंजौर स्थित कौशल्या बांध का दौरा किया। उन्होंने हिमाचल तथा हरियाणा के अधिकारियों को निर्देश दिए कि लापता बच्चे की खोजबीन के लिए त्वरित एवं सघन प्रयास किए जाएं।
बरसात इस कद्र बरसी के कई घरो के चिराग बह गये तो कई के मलवे में हुए दफन
Date: