12 अगस्त से 20 अगस्त होने वाले श्रावण अष्टमी का विधिवत रूप से हुआ शुभारंभ

Date:

असामाजिक तत्वों पर 60 सीसीटीवी कैमरो से रखी जाएगी पैंनी नजर – मेला अधिकारी विनय कुमार

लंगर के खाने की गुणवत्ता पर रखी जा रही कड़ी नजर – सहायक मेला अधिकारी अनिल चैहान

 

आवाज़ जनादेश बिलासपुर 12 अगस्त:- विश्व विख्यात उत्तरी भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नैनादेवी जी में 12 अगस्त से श्रावण अष्टमी मेले का शुभारम्भ हो गया है। सहायक मेला अधिकारी एवं उपमण्डल अधिकारी (ना.) स्वारघाट अनिल चैहान ने पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार तथा मन्दिर अधिकारी बी.डी यादव सहित श्री नैनादेवी जी मन्दिर में पूजा अर्चना कर विधिवत रूप मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कन्याओं के पूजन के साथ-साथ ब्रह्ममपूजन भी किया।  भारी वर्षा के बावजूद भी श्री नैना देवी जी मंदिर में माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा।
इस अवसर मंदिर आयुक्त व उपायुक्त विवेक भाटिया के सतक प्रयासो के पश्चात मेला अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दण्ड अधिकारी विनय कुमार ने श्री नैना देवी जी सोसाईटी, रेड क्राॅस सोसाईटी, श्री नैना देवी जी वैलफेयर ट्रस्ट, लुधियाना के संयुक्त तत्वाधान में श्रावण अष्टमी मेले मे आयोजित दूसरे रक्त दान शिविर का उद्घाटन किया। मेला अधिकारी ने कहा कि श्रावण अष्टमी मेले को सफल बनाने के लिए जहां श्री नैना देवी जी ट्रस्ट के पदाधिकारी, स्थानीय प्रशासन, अधिकारी व कर्मचारी संयुक्त रूप से अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे है वहीं स्वयं सेवी संस्थाएं बढ़-चढ़ कर भाग लेकर अपनी श्रद्धा भावना को प्रकट कर रहे है।
उन्होंने कहा कि मेले के दौरान 60 से भी अधिक श्रद्धालुओं को लंगर लगाने की अनुमति दी गई है और उन्हें सफाई व्यवस्था इत्यादि बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए है।  उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जहां ड्रोन की सहायता ली जा रही है वहीं 60 से भी अधिक सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए है जो सन्दिग्ध व्यक्तियों पर निरंतर नजर बनाए रखेगें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी मेले को सफल बनाने के लिए टीम भावना से कार्य कर रहे है।  उन्होंने कहा कि श्री नैना देवी जी श्रावण अष्टमी मेला के दौरान कोलां वाला टोबा से श्री नैना देवी जी मंदिर परिसर को 9 सैक्टर भी विभाजित किया गया है।  उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 6 सूचना सम्पर्क सहायता कक्ष स्थापित किए जिसमें 15 एल.ई.डी स्क्रीन लगाए गए है जिनके माध्यम से श्रद्धालुओं को 24 घंटे आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे है।
उन्होंने बताया कि यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए 4 तरह के कार्ड बनाए गए हैं। जिसमें ग्रीन कार्ड स्थानीय श्री नैना देवी जी मंदिर के आस-पास के लोग, मेला ड्यूटी स्टॉफ, मेला स्वयंसेवक के वाहनों को दिए गए हैं। पीले रंग का कार्ड लंगर की गाड़ियों के तथा जरूरी सामान ले जाने वाली गाड़ियों के लिए दिया गया है। जिसका टाइम सुबह व शाम  7 से 8 बजे का है तथा रात को 11 से 3 बजे तक का रहेगा तथा 5 सफेद रंग के कार्ड घवाण्डल से गुफा तक श्रद्धालुओं को छोड़ने तथा वापिस लाने के लिए टैक्सी को दिए गए हैं तथा पिंक कलर का कार्ड अति विशिष्ट व्यक्तियों के वाहन के प्रवेश के लिए जारी किए गए।
इस अवसर पर सहायक मेला अधिकारी व एस.डी.एम ने जानकारी देते हुए बताया कि नैना देवी क्षेत्र में लगाए गए लंगरों का नियमित रूप से निरीक्षण करने के लिए विभिन्न विभागों की टीम का गठन किया गया है जो लंगरों द्वारा वितरित किए जाने वाले खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच करेंगी ताकि श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल असर न हो तथा लंगर परिसर के आस-पास की साफ-सफाई पर विशेष नजर रखेगी।  उन्होंने कहा कि मेला परिसर में थर्मोकोल व प्लास्टिक का प्रयोग न हो इसके लिए विजिलैंस टीम गठित की गई है जो विभिन्न स्थलों पर निरीक्षण करेगी। उन्होंने कहा कि श्रावण अष्टमी मेले के सफल आयोजन व संचालन के लिए तथा आवश्यक दिशा निर्देशों की अनुपालना के लिए व्हाट्स ग्रुप बनाया गया है जिनके माध्यम से हर गतिविधि पर त्वरित प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है।  उन्होंने कहा कि आज सायं तक श्री नैना देवी जी मंदिर में शीश नवाने वाले श्रद्धालुओ की संख्या लगभग 50 हजार से ऊपर रही।
मेला अधिकारी पुलिस एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागमल ठाकुर ने बताया की भीड़ को नियंत्रण करने के सेक्टर अधिकारी आपस में तालमेल रखगें तथा जेबकतरों पर निगरानी रखने के लिए पुलिस कर्मचारियों को सिविल ड्रेस में लगाया गया है। उन्होंने कहा कि कोलां वाला तक वाहनो की गति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है।
इस अवसर पर मंदिर न्यास कमैटी के सभी सदस्य, प्रबंधक सोसाईटी बलवीर शर्मा, रक्त दान शिविर केन्द्र प्रभारी राज कुमार गोयल, नरेन्द्र सेपिया, डाॅ. सतपाल अग्रवाल, डाॅ. मुरारी लाल मित्तल के अतिरिक्त स्थानीय गणमान्य व्यक्ति व भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
0000

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

एमसी कोर्ट ने मस्जिद की तीन अवैध मंजिलों को दो महीनों में तोड़ने के दिए आदेश

एमसी कोर्ट ने मस्जिद की तीन अवैध मंजिलों को...

त्योहारों में घर जाना अब होगा आसान, कई ट्रेनों में सीटें खाली

त्योहारों में घर जाना अब होगा आसान, कई ट्रेनों...

एम्स बिलासपुर में पहला किडनी ट्रांसप्लांट, जेपी नड्डा ने मरीजों से की मुलाकात

एम्स बिलासपुर में पहला किडनी ट्रांसप्लांट, जेपी नड्डा ने...

परीक्षा में होगी निगेटिव मार्किंग, हर गलत जवाब पर कटेंगे इतने अंक, जानें भर्ती नियम

परीक्षा में होगी निगेटिव मार्किंग, हर गलत जवाब पर...