चुराह :- चंबा पुलिस की विशेष अन्वेषण शाखा(एसआईयू ) ने एक व्यक्ति को 1 किलो 742 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। चंबा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार एसआईयू टीम ने तरवाई के नजदीक गुवाड़ी में वाहनों की चेकिंग हेतु नाकाबंदी कर रखी थी । इस दौरान एक आल्टो कार (HP-44-2117) जोकि बैरागढ़ से तीसा की और जा रही थी को चेकिंग हेतु रोका गया | कार चालक की पहचान बुधि सिंह पुत्र हरी सिंह निवासी डडयूँड पोस्टऑफिस बैरागढ़ तहसील चुराह के रूप में की गई है | जब उक्त कार की तलाशी ली गई तो इसमें से पुलस ने 1 किलो 742 ग्राम चरस बरामद की | पुलिस ने थाना तीसा के अंतर्गत नडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है |
वहीँ एसपी चंबा डॉ. मोनिका ने चरस तस्कर को गिरफ्तार करने की पुष्टि की है | उन्होंने बताया कि मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
1 किलो 742 ग्राम चरस के साथ धरा चरस तस्कर
Date: