महामृत्युमजय मंदिर हर सोमवार को खीर के भंडारे करने वाले श्रदालुजनो को भंडारे करने से रोका कानूनगो ने , अब सड़क के पास कल करेंगें खीर का भंडारा, SDM की परमिशन बेकार, नंगे बदन खीर बांटकर कानूनगो के प्रति करेंगें विरोध
——————————————————–
आवाज जनादेश मण्डी हिमाचल प्रदेश 05-08-2018
महामृत्युमजय मंदिर में श्रावण मास के हर सोमवार खीर का भंडारा आयोजित करने वाले श्रदालुजनओ को मंडी कानूनगो ने मंदिर परिसर में खीर के भंडारे करने से रोक दिया है यही नही मंदिर के बर्तन देने से भी इंकार कर दिया । जबकि सोमवार को कभी भी कानूनगो ओर मंदिर प्रशासन द्वारा कभी खीर का आयोजन हुआ ही नही यह सब इस लिए किया जा रहा है कि मंदिर में श्रदालुजन द्वारा जो खीर का आयोजन होता था उससे जनता में श्रदालुजन काफी लोकप्रिय हो गए थे । खुंदक बाजी के चलते सोमवार को श्रदालुजनओ को खीर के भंडारे से रोक दिया गया अब श्रदालुजन सड़क के पास टैंट लगाकर खीर का भंडारा कर रहे है । मंदिर किसी कानूनगो या व्यक्ति का नही है जनता को ही खीर के भंडारे से रोक दिया गया इसको लेकर जिला प्रशासन व मंत्री अनिल शर्मा सहित CM जयराम ठाकुर को कलअवगतकराकर ,कानूनगो व मंदिर का तमाम स्टाफ बदलने के लिए पत्र भेजा जा रहा है । साथ कुछ वीडियो भी CM जयराम को दिये जायेंगे ।हालाँकी श्रावण मास में सोमवार खीर के भंडारे करने की अनुमति भी श्रदालुओ ने SDM से ली है । कल कानूनगो ने जो मंदिर में खीर न करने व बर्तन न् देने की व्यवस्था को लेकर नंगे बदन खीर बांट कानूनगो के प्रति विरोध किया जाएगा।गौरतलब है कि महामृतुमजय मंदिर में भर्ष्टाचार का मामला मीडिया में खूब छा चुका है ।कानूनगों को आने वाले समय मे यह जवाब देना होगा कि मंदिर में खीर के भंडारे से क्यू रोका गया ? क्या मंदिर कानूनगो का है?बर्तन भगवान के पैसे के है फिर बर्तन देने से जनता को क्यू मना ?जबकि श्रदालुओ की खीर भी मंदिर परिसर में बन सकती थी । श्रदालुओ को खीर के भंडारे से रोकना कानूनगो की सबसे बड़ी गलती है जिससे जनता में भी कानूनगो ओर मंदिर स्टाफ के प्रति गलत संदेश जाएगा । अब श्रदालुओ कल सड़क के पास खीर का भंडारा कर रहे है।