कार्यालय जिला लोक सम्पर्क अधिकारी, मंडी
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी मण्डी इन्द्रजीत वर्मा ने सूचित किया
है कि निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा हिमाचल प्रदेष द्वारा प्रशिक्षित
बेरोजगार पुरूष एवं महिला प्रशिक्षित आवेदकों की भर्ती बैच वाईज आधार पर
निकट भविष्य में की जानी है।
इस सम्बन्ध में मांग पत्र प्रदेश के सभी रोजगार कार्यालयों को प्रेषित
किए गए हैं। इन पदोें के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता बीए / बीएससी
में 50 प्रतिषत अंकों सहित पास होना जरूरी है तथा प्रषिक्षित स्नातक
बी.एड. की उपाधि भी पास होना जरूरी है। इसके अतिरिक्त टीजीटी टैट 60
प्रतिषत अंकों सहित भी पास होना जरूरी है। इन रिक्त पदो ंके लिए रोजगार
कार्यालयों द्वारा बैच बाईज आधार पर नाम सम्प्रे्रषित करने की प्रक्रिया
षुरू कर दी गई है। अतः मण्डी जिला के वो आवेदक जो कि उपरोक्त योग्यता
रखते हंै, वे अपने नजदीक के रोजगार कार्यालयोें में जहां उनके नाम
पंजिकृत है, दिनांक 31-07-2018 से पूर्व सम्पर्क करंे और कि उनका नाम
उपनिदेषक , प्रारंभिक षिक्षा , मण्डी जिला मण्डी हि प्र को सम्प्रशित
किया गया है, यह सुनिष्चित कर लें।बैच से सम्बन्धित जानकारी आप अपने
निकटतम रोजगार कार्यालय से भी प्राप्त कर सकते हंै। रोजगार कार्यालय से
सम्पर्क करने हेतु किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा ।
उन्होंने यह भी कहा कि मैसर्ज औरो टैक्सटाईल्ज, यूनिट -2 साई रोड बद्दी
हि प्र द्वारा अप्रैंटिस के 15 पदों को भरने के लिए बेरोजगार पुरूष
युवाओं के साक्षात्कार लिए जाएंगे, जिनके लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता
10वीं तथा 10$2 पास होनी चाहिए तथा इलैक्ट्रीषियन /इलैक्ट्रोनिक्स /ऐयर
कण्डीषनर मैकेनिक में आई.टी.आई. डिप्लोमा पास होना चाहिए । इन पदों हेतु
आयु सीमा 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए तथा आवेदक का नाम किसी भी रोजगार
कार्यालय में दर्ज होना चाहिए । कम्पनी द्वारा चयनित आवेदकों को
स्टाईफन्ड रूपये 8000/- प्रतिमाह दिया जाएगा । अतः इच्छुक आवेदकों से
अनुरोध है कि वे अपने सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, हिमाचली बोनाफाईड की
एक प्रति, दो पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, रोजगार पहचान पत्र सहित दिनांक 03
अगस्त, 2018 को क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय मण्डी में साक्षात्कार के लिए
प्रातः 10ः30 बजे उपस्थित हों। इस साक्षात्कार हेतु किसी भी प्रकार का
यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा।
मैसर्ज औरो टैक्सटाईल्ल, यूनिट-2, साई रोड, बद्दी, हिमाचल प्रदेष ट्रेनी
अप्रेंटिस के 80 पदों को भरने के लिए बेरोजगार पुरूष एवं महिला युवाओं के
साक्षात्कार भी लिए जाएंगे, जिनके लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता 10 वीं
तथा दस जमा दो पास होनी चाहिए तथा डिप्लोमा पास होना चाहिए। इन पदों
हेतु आयु सीमा 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए। चयनित आवेदकों को कम्पनी द्वारा
कम्पनी के नियम और विनियमन अनुसार अटैंन्डैंस इन्सैंटिव स्टाईफन्ड दिया
जाएगा। इच्छुक आवेदकों से अनुरोध है कि वे अपने सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण
पत्र, हिमाचली बोनाफाईड की एक प्रति, दो पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, रोजगार
पहचना पत्र सहित 06 अगस्त को उपरोगार कार्यालय, गोहर तथा 07 अगस्त, 2018
को उपरोजगार कार्यालय, सरकाघाट में साक्षात्कार के लिए प्रातः 10ः00 बजे
उपस्थित हों। इस साक्षात्कार हेतू किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता नहीं
दिया जाएगा।