गर्भवती महिलाएं ग्रहण में रहे सावधान, अशुभ होता है ग्रहण, ध्यान रखें ये बातें

Date:

गर्भवती महिलाएं ग्रहण में रहे सावधान, अशुभ होता है ग्रहण, ध्यान रखें ये बातें
———————————————————–
26-07-2018
नईदिल्ली  -: सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण और साल का दूसरा चंद्रग्रहण 27 जुलाई को पड़ने जा रहा है। यह ग्रहण 27 जुलाई की रात 22:54 बजे शुरू होगा और 28 जुलाई को 03:49 बजे समाप्त होगा। लेकिन चंद्रग्रहण का सूतक ग्रहण काल से कई घंटे पहले शुरू होगा और ग्रहण के बाद तक रहेगा। चंद्रग्रहण को कोई भी अपनी नंगी आंख से देख कसता है क्योंकि इस दौरान किसी भी प्रकार की हानिकारक किरणें नहीं निकलेंगी।लोक मान्यता है कि ग्रहण के वक्तवातावरण में नकारात्मक ऊर्जा संचार होता है ऐसे में गर्भवती महिलाओं को विशेष ध्यान रखने की सलाह दी जाती है। ताकि कोख में पल रहे शिशु पर कोई नकारात्मक प्रभाव न पड़े।चंद्रग्रहण का सूतक काल-27 जुलाई को ग्रहण शुरू होने से पहले दोपहर 02:54 बजे से 28 जुलाई को रात्रि 03:49 बजे तक के समय को सूतक काल है।ध्यान रखें ये 5 बातें-,1- ग्रहण से पहले व ग्रहण के बाद गर्भवती महिलाओं को स्नान करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से सूतक का असर खत्म हो जाता है।2- ग्रहण के समय गर्भवती महिलाएं घर के बाहर न निकलें।3- ग्रहण के वक्त खाना-पीना भी अशुभ माना जाता है। ऐसे सूतक काल में गर्भवती महिलाएं कुछ खाएं तो उसमें तुलसी का पत्ता और कुशा (एक प्रकार की घास) डाल लें।4- ग्रहण के दौरान पति-पत्नी को नही मिलना चाहिए ।5-ग्रहण के समय भगवान का जप करें ऐसा करने से नरात्मक ऊर्जा प्रभाव कम होता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

झुग्गी-झोंपड़ी तक पहुंची कानून की आवाज

आवाज जनादेश / न्यूज ब्यूरो शिमला हिमालयन गु्रप ऑफ...

बोल्वो बसों की खरीद को 12 को खुलेगी बिड, टेक्निकल बिड में एक कंपनी क्वालिफाई

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल पथ परिवहन...

हिमाचल में बढ़ी ठंड, पांच डिग्री तक गिरा अधिकतम तापमान

आवाज जनादेश / न्यूज ब्यूरो शिमला हिमाचल में मौसम...