आवाज़ जनादेश कार्यालय -: प्रदेश सरकार विद्यार्थियों को विशेषकर लड़कियों को उनके घर-द्वार के समीप गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है। प्रदेश सरकार द्वारा शिमला ज़िले के विभिन्न महाविद्यालयों में अधोसंरचना विकसित करने के लिए 8.33 करोड़ रुपये की राशि जारी की है। यह जानकारी आज यहां शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने दी।
सुरेश भारद्वाज ने कहा कि शिमला ज़िले के राजकीय डिग्री कॉलेज कुमारसैन को भवन निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये, राजकीय डिग्री कॉलेज ननखड़ी में भवन निर्माण के लिए एक करोड़, राजकीय डिग्री कॉलेज चायल-कोटी में भवन निर्माण के लिए 25 लाख, जवाहर लाल नेहरू ललित कला राजकीय महाविद्यालय शिमला के भवन निर्माण के लिए 75 लाख, राजकीय डिग्री कॉलेज सुन्नी में भवन निर्माण के लिए 25 लाख, राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला में भवन निर्माण के लिए 1.50 करोड़, राजकीय डिग्री कॉलेज नेरवा में भवन निर्माण के लिए 60 लाख, राजकीय डिग्री कॉलेज रामपुर में विज्ञान और वाणिज्य खण्ड के लिए 50 लाख, राजकीय डिग्री कॉलेज शिमला में केन्टिन खण्ड निर्माण के लिए 28 लाख, सीमा कॉलेज में खेल मैदान के लिए 50 लाख, सीमा कॉलेज में प्रशासनिक खण्ड के निर्माण के लिए 10 लाख, राजकीय डिग्री कॉलेज चौपाल में भवन निर्माण के लिए 10 लाख, राजकीय डिग्री कॉलेज सुन्नी में सभागार निर्माण के लिए 25 लाख, राज्य पुस्तकालय शिमला के लिए एक करोड़, संस्कृत कॉलेज क्यारटू में भवन निर्माण के लिए 25 लाख की राशि जारी करने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की।