आवाज़ जनादेश शिमला /सोमवार को पंचायती राज मंत्री वीरेंदर कंवर से पच्छाद विधान सभा क्षेत्र का एक प्रतिनिधि मंडल विधायक सुरेश कश्यप की अगुहाई में मिला जिसमे समस्त विकास खण्ड पच्छाद के पंचायत प्रधान व् स्थानीय जनता ने भाग लिया | इस दौरान विधायक ने पच्छाद विधानसभा की पचयातो की समस्या के बारे अगवत करवाया तथ पच्छाद की पंचायतो के लिए RD मंत्री के समक्ष मांगे रखी जिससे पूरा करने का हिमाचल प्रदेश पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया |तथा पच्चाद के विकास में सहयोग करने का आश्वासन दिया विधायक सुरेश कश्यप ने भी RD मंत्री का आभार प्रकट किया है |
विधायक सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में मिला प्छाद का प्रतिनिधि मंडल
Date: