पनारसा के संगीत प्रवक्ता महेश शर्मा को मिलेगा शिक्षक श्री सम्मान।
5 सितम्बर को दिल्ली में प्रधानमंत्री करंेगे सम्मानित
नई दिल्ली विश्व शांति प्रयास में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सीसे स्कुल पनारसा के संगीत प्रवक्ता महेश शर्मा को अर्न्तराष्ट्रीय समरसता मंच की और से नई दिल्ली 5 सितम्बर को आयोजित होने वाले शिक्षक दिवस के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों सम्मानित किया जाएगा। जिसमें महेश शर्मा को साफा, शॉल, मेडल, अभिन्दन पत्र, श्री फल तथा शिक्षक श्री सम्मान प्रतिमा को सादर भेंट किया जाएगा । बताते चलें की इस सम्मान समारोह में शिक्षक श्री के लिए देश भर के 131 शिक्षकों चयनित किए गए हैं। अर्न्तराष्ट्रीय समरसता मंच के प्रेस सचीव मनीष शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वपोषित वित्तिय व्यय योजना के अंर्तगत आयोजित इस कार्यक्रम में नई दिल्ली स्थित दुतावासों के प्रतिनिधीयों को आमंत्रित किया जा रहा है । इसके अतिरिक्त इस कार्यक्रम में नेपाल सराकर के प्रथम महामहिम उपराष्ट्रपति न्यायमुर्ति परमान्द झा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इस के अतिरिक्त काठमांडु के डा.प्रदिप डकाल, सचिव पशुपति विकास ट्रस्ट, सांस्कृतिक मंत्रालय नेपाल सराकर,नेपाली दुतावास,कतर राष्ट्र के पूर्व राजदुत, श्यामानंद सुमन, नेपाली दुतावास जापान के पूर्व राजदुत डा.विष्णुहरी विशेष रूपसे उपस्थित रहेंगे।