आवाज़ जनादेश चंबा -: दोपहर करीब साढे तीन बजे तेलका लचोड़ी सड़क मार्ग पर नवेही के पास एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग दो सौ मीटर दूर पंताह वाली सड़क में गाड़ी का नंबर एच पी 73 5064 जा गिरी । जिसमे सवार दो लोग चालक रमेश कुमार (40 ) पुत्र अच्छरू राम गांव – तेलका डाकघर मौड़ा गंभीर रूप से घायल हो गया है । जबकि गाड़ी में सवार रितिका ( 30 ) देहरा ( कांगड़ा ) की मौके पर ही मृत्यू हो गई । रितिका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सालवां में डाक्टर के रूप में कार्यरत थी । घायल चालक को 108 में डालकर चंबा अस्पताल ले जाया गया है । तेलका पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है ।अभी घटना के कारणों का पता नही लगा पाया है |
तेलका लचोड़ी सड़क मार्ग पर नवेही के पास एक कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त
Date: