अध्यक्षा, अस्पताल कल्याण शाखा, राज्य रैडक्राॅस सोसायटी, हिमाचल प्रदेश डाॅ. साधना ठाकुर ने युवाओं से रैडक्राॅस की गतिविधियों में सक्रियता के साथ भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया है। वह आज यहां हिमाचल प्रदेश मानसिक रोग एवं पुनर्वास अस्पताल परिसर में पौधारोपण अभियान के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बोल रही थीं। इस कार्यक्रम का आयोजन अस्पताल कल्याण शाखा राज्य रैडक्राॅस सोसायटी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर डाॅ. साधना ठाकुर ने चिनार का पौधा रोपित किया।
डाॅ. साधना ठाकुर ने कहा कि समाज के हर वर्ग को रैडक्राॅस की गतिविधियों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए, ताकि इस आंदोलन को और आगे बढ़ाया जा सके। रैडक्राॅस पूरे विश्व में मानवता की सेवा व सहायता का प्रतीक है। पिछले 150 वर्षों से इस संस्था ने मानवता के उच्च मूल्यों को कायम करते हुए असंख्य दीन दुखियांे और जरूरतमंदों की सेवा की है।

उन्होंने कहा कि रैडक्राॅस का चिन्ह मानव कल्याण की प्रेरणा देता है और यह गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए आशा की किरण है। इस संस्था से प्रेरणा लेकर सभी को दीन दुखियांे की सेवा करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में रैडक्राॅस सोसायटी अपनी विभिन्न शाखाओं के माध्यम से समाज सेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है। चाहे गरीबों को निशुल्क दवाईयां या उन्हें चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवानी हो या प्राकृतिक आपदाओं से पीड़ित लोगों की सहायता करनी हो, रैडक्राॅस सोसायटी कठिन परिस्थितियों में हमेशा ही जरूरतमंद लोगों के लिए मददगार साबित हुई है।
उन्होंने सभी लोगों से आह्वान किया कि वह पौधारोपण को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। पौधारोपण के उपरांत रोपित पौधों का संरक्षण भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
इससे पूर्व, रैडक्राॅस सोसायटी अस्पताल कल्याण शाखा की अवैतनिक सचिव पूनम चैहान व वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. संजय पाठक ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
इस अवसर पर मुख्य अरण्यपाल आर के गुप्ता, डीएफओ श इंद्र कुमार, वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक, मानसिक रोग एवं पुनर्वास अस्पताल शिमला डाॅ. संजय पाठक, सेना के मेजर हरप्रीत सिंह, अस्पताल कल्याण शाखा की अवैतनिक सचिव श्रीमती पूनम चैहान, जिला अस्पताल कल्याण शाखा शिमला की अध्यक्षा अदिती कश्यप, रैडक्राॅस सोसायटी के सचिव पीएस राणा, रैडक्राॅस सोसायटी के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित थे।