आवाज़ जनादेश / चंबा और साल नदियों के बीच में बसने वाले हजार वर्ष पुराने खूबसूरत शहर चंबा के धरोहर मैदान मंे 29 जुलाई ( रविवार) से शुरु हो रहे अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले मंे 700 के करीब पुलिस एवं होमगार्ड के जवान सेवाएं देेंगे। बोर्डर की सीमाओं से लगने वाले चंबा जिला मंे होने वाले अंतरराष्ट्रीय स्तर के मेले में दिन -रात होने वाली हर तरह की गतिविधियों पर खाकी की नजर रहेगी। पुलिस विभाग ने मेला शुरु होने से पहले शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। मिंजर मेले को लेकर चंबा के एंट्री प्वाइर्ंट लाहडू ,तुन्नुहट्टी, कि हार जोत मार्ग सहित शहर के बालू सुल्तानपुर, टीबी वार्ड में चैक पोस्ट स्थापित कर दी हैं। जिससे बाहर से शहर की ओर आने वाली गाडि़यों की एंट्री प्वाईंट पर जांच की जाएगी। मेले के दौरान चंबा के सभी चौगानों सहित शहर के चप्पे-चप्पे पर खाकी का पहरा रहेगा साथ ही चंबा चौगान में पुलिस कंट्रोल रुम भी स्थापित किया जाएगा, वहीं शराब ड्रग्स जैसे विभिन्न तरह के नशीले पदार्थों को बेचने एवं सेवन करने वालों पर भी पुलिस की नजर रहेगी। ह्य
हर जगह तीसरी आंख का पहरा
अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले के दौरान शहर पुरी तरह से सीसीटीवी कैमरे की नजर में रहेगा। शहर के मुख्य स्थानों पर पहले से ही तीसरी आंख का पहरा है। वहीं मेले के दौरान ओर शहर के अन्य स्थानों पर भी कैमरे स्थापित करने पर विचार किया जा रहा है। हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगने से शहर मंे हर जगह होने वाली विभिन्न तरह की गतिविधियां कैमरे में कैद होंगी। जिससे आम जन को भी हर तरह का कार्य सोच समझ कर करना होगा।
पुलिस मैदान में होगी पार्किंग
पहले की तरह मिंजर के दौरान शहर में आने वाले गाडि़यों के लिए पुलिस मैदान को पार्किंग स्थल बनाया गया है। मेले में आने वाले लोगांे के लिए गाड़ी को पुलिस मैदान बारगाह में पार्क करना होगा। ताकि शहर में किसी तरह की समस्या पैदा न हो। वहीं टै्रफिक व्यवस्था सही बनाए रखने के लिए हर जगह कर्मी तैनात किए जाएंगे। ताकि गाडि़यों की बाढ़ में आमजन को न पिसना पड़े और ट्रैफिक की व्यवस्था भी सही तरीके से बनी रहे|