विद्यार्थियों ने शीतकालीन छुट्टियों के कारण लिया फैसला मांग पूरी नहीं हुई तो छुट्टियों के बाद तेज करेंगे आंदोलन
तिसा आवाज़ जनादेश / राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तीसा के विद्यार्थियों ने हड़ताल छह दिन के लिए हड़ताल स्थगित कर दी है। छह दिन तक शीतकालीन स्कूलों में छुट्टियां होंगी। इस कारण विद्यार्थियों ने यह निर्णय लिया है। स्कूल खुलने पर वे दोबारा हड़ताल शुरू करेंगे। अध्यापकों के पद न भरने पर विद्यार्थी तीन दिन से कक्षाओं का बहिष्कार कर रहे थे।
उनका कहना है एक माह से शिक्षा विभाग से अध्यापकों के रिक्त पद भरने की मांग कर रहे थे। लेकिन विभाग ने कोई सकारात्मक पहल नहीं की। शुक्रवार को भी उनकी हड़ताल जारी रही। उन्होंने पिछले दिनों उपायुक्त व एसडीएम तीसा को भी ज्ञापन सौंपा था। लेकिन फिर भी अध्यापकों की तैनाती नहीं हो पाई है। उन्होंने आरोप लगाया शिक्षा विभाग स्कूलों में तैनात शिक्षकों को डेपुटेशन पर अन्य स्कूलों में भेज रहा है। तीसा स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों की विभाग को कोई चिंता नहीं है। अध्यापकों के पद रिक्त होने से पढ़ाई प्रभावित हो रही है। जब तक अध्यापकों के पद नहीं भरे जाएंगे तब तक वे कक्षाओं में नहीं लौटेंगे। यदि मांग को जल्द पूरा नहीं किया गया तो छुट्टियों के बाद आंदोलन तेज कर दिया जाएगा।
शीतकालीन स्कूलों में छुट्टियां होने के कारण छह दिन के लिए हड़ताल स्थगित की गई है। स्कूल खुलने के बाद दोबारा हड़ताल शुरू की जाएगी। जब तक स्कूल में अध्यापकों की तैनाती नहीं होगी तब तक बच्चे आंदोलन जारी रखेंगे। स्कूल प्रबंधन समिति तीसा अध्यक्ष मान सिंह सहित अन्य अभिभावकों भाग ¨सह, खेम ¨सह, परस राम, बेली राम, मानदेई, रुहमती, राजकुमार व छानो ने कहा स्कूल में काफी अर्से से अध्यापकों के पद रिक्त हैं। बच्चों का कक्षाओं का बहिष्कार करने का निर्णय सही है। यदि जरूरत पड़ी तो वे भी बच्चों के साथ उनके आंदोलन में शामिल होंगे। स्कूल में 864 के करीब विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। पिछले दिनों स्कूल प्रबंधन समिति ने उपायुक्त व एसडीएम चुराह को ज्ञापन सौंपा था। इसके बावजूद शिक्षकों के पद नहीं भरे गए हैं। अध्यापकों के पद रिक्त होने के बारे में कई बार स्कूल प्रबंधन समिति ने शिक्षा विभाग को सूचित किया। लेकिन कोई गौर नहीं किया जा रहा है।