पाकिस्तान में आम चुनाव से पहले आतंकवादी हमलों

Date:

न्यूज़ एजेंसी /  पाकिस्तान में होने जा रहे आम चुनाव से पहले आतंकवादी हमलों में अब तक करीब 150 लोग मारे जा चुके हैं। निर्दोष लोगों की मौत पर इस्लामाबाद में शोक दिवस मनाया जा रहा है। पाक मीडिया में बढ़ती आतंकी घटनाओं को लेकर काफी गुस्सा है। देश के शीर्ष अखबारों  ने सेना और सरकार के उस दावे पर भी सवालिया निशान लगाया है, जिसमें आतंकवाद को कुचल डालने की बात  कही जा रही थी। चुनावों के ऐलान के बाद से ही देश भर  में कई जगह आतंकी वारदातों  को अंजाम दिया जा  चुका है।

*  तीन साल पहले दिसंबर, 2015 में स्विस बैंकों ने डोरमेंट अकाउंट की एक लिस्ट जारी की थी। इन अकाउंट्स के ओनर का पता नहीं था और इनमें स्विट्जरलैंड के नागरिकों के साथ-साथ भारत समेत अन्य देशों के अकाउंट्स भी शामिल हैं। जिन छह अकाउंट्स का भारत से जुड़ाव है, उनका तीन साल बाद भी कोई दावेदार सामने नहीं आया है और इन अकाउंट्स में 300 करोड़ रुपए का फंड जमा है। बैंकों ने डोरमेंट अकाउंट्स को सार्वजनिक करने का कदम इसलिए उठाया था कि अकाउंट्स के असली मालिक या उनके कानूनी उत्तराधिकारी आकर जरूरी सबूतों के साथ  उनका दावा करें।

*  बीते सप्ताह रिकार्ड बनाने के बाद आने वाले सप्ताह में शेयर बाजार की दिशा वैश्विक कारकों के साथ दिग्गज कंपनियों के तिमाही परिणाम से तय होगी। गत सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 2.48 प्रतिशत यानी 883.77 अंक की छलांग लगाकर सप्ताहांत पर 36541.63 अंक पर पहुंच गया।

*  वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत करों की दरें तय करने वाली जीएसटी परिषद की इस सप्ताह के अंत में होने वाली बैठक में कर के स्लैबों में परिवर्तन संभव है। जीएसटी परिषद की अगली बैठक 21 जुलाई को होने वाली है। वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने सोमवार को संवाददाताओं के प्रश्न के उत्तर में कहा कि हां,  बैठक में दरों को संगत बनाने पर भी विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जरूरत के हिसाब से परिषद समय-समय पर दरों की समीक्षा करती रहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

अंग्रेजों के जमाने के पुलों को संजोने के लिए रेलवे को मिली ब्रिज शील्ड

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हेरिटेज रेललाइन पर...

कैदियों के लिए छोटी पड़ने लगीं प्रदेश की जेलें, 2880 पहुंची संख्या

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल की जेलें...

शिमला-धर्मशाला के लिए हफ्ते में तीन दिन ही होगी अब उड़ान, एयरलाइन ने की कटाैती

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला शिमला और धर्मशाला...

होटलों में खाने-ठहरने पर 20 फीसदी छूट, कमरे की बुकिंग पर कैंडल लाइट डिनर

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला वेलेंटाइन डे पर...