परला मण्डी में सुबिधा का अभाव ,बागवानो ने उठाई बैंक खोलने की मांग

Date:

ठियोग —जिला शिमला की भट्टाकुफर फल मंडी के बाद ठियोग की ऐतिहासिक पराला फल मंडी ने भी रफ्तार पकड़ ली है। पराला में इस समय टाईडमैन नाशपाती के अलावा स्पर भी आना शुरू हो  चुका है। हालांकि फल मंडी पराला में अभी आढ़ती व लदानी की संख्या कम है। बावजूद इसके बागबानों को उचित दाम मिलने से यहां सेब के बाक्स में प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि 25 जुलाई के बाद पराला में सभी आढ़ती अपना काम शुरू कर लेंगे। पराला में आ रही स्पर वैरायटी करीब तीन हजार तक बिक रही है, जबकि कुछेक बागबानों ने 3300 तक भी स्पर बेचा है। पैदावार कम होने से इस बार सेब के अच्छे दाम मिलने की उम्मीद बागबान लगाए बैठे हैं। इसके अलावा मार्किट में नाशपाती की मोटी डंडी व हाफ रेड की डिमांड ज्यादा आ रही है। सब्जी मंडी में सेब की वैराईटियों में रेड जून व टाईडमैन भी पहुंच रहा है। पराला में टाईडमैन 1000 से 1600 रूपए तक बिक रहा है। जबकि रेड जून 400 से 700 के बीच में चल रहा है। इनके अलावा नाशपाती 1000 से 2000 के बीच चल रही है। ठियोग के पराला में बनी सब्जी मंडी से किसानों-बागबानों को काफी सुविधा हुई है। पिछले तीन साल से शुरू हुए सेब कारोबार से क्षेत्र के बागबानों को नजदीक में सुविधा मिल गई है। मगर बागवानो का खाना है की परला मण्डी मई अभी तक कोई भी बैंक की शाखा नही है न ही कोई किसान भवन | गौर तलब रहे की जब पूर्व में भाजपा सरकार ने इस मण्डी की अधार शिला रखी थी तो बागवानो को बहुत बड़े सपने दिखाए गये थे | यह सब्जीमंडी एशिया की एक मात्र इसी मंडी होगी जिसमे सभी सुबिधाए उपलब्ध होगी मगर कांग्रेस सरकार बनते ही इस  मण्डी का आधी अधूरे में ही उदघाटनक्र दिया गया |   गत वर्ष भी इस मण्डी में करोड़ों का कारोबार हुआ था और इस बार भी बागबानों को बेहतर दाम मिलने के आसार लगाए जा रहे हैं। हालांकि अभी शुरूआती दौर में सब्जी मंडी में सेब के बॉक्स कम ही नजर आ रहे हैं, लेकिन जैसे-जैसे तूड़ान का दौर शुरू होगा पराला मंडी में भी बागबानों की संख्यां अधिक देखने को मिलेगी। इसके अलावा शिमला की भट्टाकुफर फल मंडी में दिन प्रतिदिन सेब के बॉक्स में वृद्धि हो रही है। यहां पर भी बागबानों को सेब का सही दाम मिलने से इन दिनों ज्यादातर बागबान भट्टाकुफर में ही देखने को मिल रहे हैं। इस बार सेब की अरली वैरायटियों में स्पर तीन हजार से भी उपर बिक रहा है। निचले क्षेत्रों से स्पर आना शुरू हो चुका है, जिसने मार्किट में धूम मचा रखी है। इसके अलावा टाईडमैन को काफी अच्छे दाम मिल रहे हैं। पराला फल मंडी में टाईडमैन 1000 से 1600 के बीच रहा है। जबकि इसके अलावा बाकी स्टोन फ्रूट के भी काफी अच्छे दाम बागबानों के मिल रहे हैं। जिससे कि बागबानों के चेहरे पर रौनक देखी जा रही है। पिछले साल की अपेक्षा इस बार सेब की पैदावार भी कम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हरी सिंह दूसरी बार बने घुमारवीं के प्रधान

आवाज जनादेश / न्यूज ब्यूरो शिमला पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन...

मौसम का बदला ट्रेंड, नवंबर के बजाय दिसंबर में हो रही बर्फबारी; ग्लेशियरों को नुकसान

आवाज़ जनादेश /न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल में मौसम का...