मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री से 25 रोड़ स्टै्रचिज को राष्ट्रीय राजमार्ग अधिसूचित करने का किया आग्रह

Date:

हिमाचल के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट कर प्रदेश की 25 रोड़ स्टै्रचिज को राष्ट्रीय राजमार्ग अधिसूचित करने का आग्रह किया। उन्होंने इनके स्तरोन्नय के लिए विकासात्मक कार्यों को भी स्वीकृत करने का आग्रह किया।

उन्होंने केन्द्रीय मंत्री को बताया कि 25 स्टै्रचिज के संरेखण को अन्तिम रूप दिया जा चुका है और शेष 33 स्टै्रचिज को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल एक विशेष भौगोलिक स्थितियों वाला पहाड़ी राज्य है और सड़कें इस राज्य की जीवन रेखाएं होने के साथ ही सम विकास सुनिश्चित करने का माध्यम है।

मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री से किरतपुर नेरचौक राजमार्ग पर दोबारा कार्य आरम्भ करने के लिए हस्तक्षेप करने का भी आग्रह किया क्योंकि यह कुल्लू मनाली को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है। उन्होंने पठानकोट-मण्डी तथा शिमला-मटोर सड़कों को भारी यातायात के मध्यनजर फोरलेन सड़क बनाने का भी आग्रह किया।

नितिन गडकरी ने इन मामलों पर विचार करने का आश्वासन दिया। उन्होंने मंत्रालय के अधिकारियों को मामलों पर उचित कार्रवाही करने तथा प्रगति रिपोर्ट तथा सम्भव समाधानों से उन्हें अवगत करवाने को भी कहा। उन्होंने निर्माण कार्य को सही प्रकार से करना सुनिश्चित बनाने को भी कहा ताकि पहाड़ी राज्य में दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. श्रीकान्त बाल्दी ने केन्द्रीय मंत्री को प्रदेश में कार्यान्वित की जा रही परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी दी।  भाजपा के राज्य अध्यक्ष सतपाल सत्ती भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

मध्य जोन के 43,875 युवा दिखाएंगे दमखम, पांच जिले चार मैदान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल के मध्य...

HRTC बस में ऑनलाइन टिकट ले रहे यात्री, 75 फीसदी सवारियां ऐसे कर रही भुगतान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल पथ परिवहन...

रोबोटिक सर्जरी पर धर्मशाला में होगा फैसला

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला शीतकालीन प्रवास के...