आवाज़ जनादेश सिटी / शिमला, 15 जुलाईः
आर्य समाज का देश के स्वतन्त्रता आन्दोलन, सामाजिक विकास, शिक्षा सहित सभी क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान है। आर्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शिमला के 136वें वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि पधारे शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मन्त्री सुरेश भारद्वाज ने यह विचार अपने सम्बोधन व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि आर्य समाज की विचारधारा का समाज में प्रगति और सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने में महत्वपूर्ण योगदान है। महषर््िा दयानन्द ने न केवल मिथ्या विश्वासों, असत्य व कुरीतियों की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित किया बल्कि लोगों को इनके विकल्प के रूप में सत्य पर आधारित समाधान भी प्रस्तुत किए।महर्षि दयानन्द के ज्ञान के प्रचार व प्रसार आन्दोलन से देश को आजाद कराने की भावना का विकास करने में बल मिला।
शिक्षा मन्त्री ने छात्रों को संस्कारयुक्त शिक्षा प्रदान करने पर बल देते हुए कहा कि भारत का इतिहास और संस्कृति गौरवशाली है। विकास के पथ पर आगे बढने के लिए अपनी इतिहास और संस्कृति को जानना और समझना अत्यन्त आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हमारी शिक्षा पद्वति में अन्य विषयों के साथ-साथ योग, नैतिक शिक्षा, प्राचीन ग्रन्थों के ज्ञान का समावेश होना आवश्यक है जिसके लिए सरकार द्वारा कार्ययोजना तैयार की जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में निजी शिक्षण संस्थाओं के मान्यता के नियमों की समीक्षा की जा रही है आवश्यकता पड़ने पर इन्हें बदलने का प्रयास भी करेंगे। उन्होंने कहा कि निजी एवं सरकारी शिक्षण संस्थान पूर्व छात्रों के सहयोग से शिक्षा के प्रसार के लिए सहयोग प्राप्त करें। उन्होंने युवाओं में नशे के प्रचलन पर चिन्ता व्यक्त करते हुए अभिभावकों व शिक्षकों को इसके प्रति सचेत रहने का आहवान किया।
उन्होंने स्कूल की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 51 हजार रूपये देने की घोषणा की। उन्होंने विद्यालय में शिक्षण व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्राओं को पुरस्कार भी वितरित किए।
प्रधानाचार्य आर्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तनु आर्य ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए स्कूल की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी प्रदान की।
सचिव प्रबन्धक समिति आर्य समाज हृदेश आर्य ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर प्रधान आर्य समाज शिमला आचार्य रामानन्द, भजन उपदेशक पंडित सुख पाल, आर्य समाज प्रतिनिधि पंजाब श्री सुरेश, सचिव प्रबन्धक समिति आर्य समाज शिमला हृदेश आर्य और गणमान्य लोग उपस्थित थे।