विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करेगी सरकार -मुख्यमंत्री

Date:

आवाज़ जनादेश /मुख्यमंत्री  ने चौपाल में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार उन क्षेत्रों के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करेगी, जो अभी तक विकास की दृष्टि से उपेक्षित रहे हैं।

       मुख्यमंत्री ने कहा कि  प्रदेश अपनी समृद्ध संस्कृति व परम्परा के लिए जाना जाता है और उनके मन में राज्य की समृद्ध संस्कृति के लिए अपार सम्मान है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्ष के कुछ नेता जिन्हें संस्कृति और परम्पराओं की कम जानकारी है, वे इस पर अनावश्यक टिका-टिप्पणी करते हैं। उन्होंने कहा कि वह स्वयं एक सादगीपूर्ण पृष्ठभूमि से सम्बन्ध रखते है और आम जनमानस की विकासात्मक जरूरतों को समझते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य मंत्रिमण्डल की पहली ही बैठक में राज्य सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन के लिए आयु सीमा को 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष किया और वह भी बिना किसी आय सीमा के। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के इस एक ही निर्णय से प्रदेश के 1.30 लाख वृद्धजन लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा कि पहली बार बजट में पर्याप्त बजट प्रावधान के 30 नई योजनाओं की घोषणा की गई है।
      
  
                           वहीं विपक्ष को तंज कसते हुए कहा की विपक्ष में कुछ उनके मित्र उनके दिल्ली दौरे तथा केन्द्रीय मंत्रियों से राज्य की विकासात्मक जरूरतों पर विस्तृत चर्चा करने तक को नहीं पचा पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के लिए 4365 करोड़ रुपये की केन्द्रीय सहायता प्राप्त करने में सफल हुई है और अब इन नेताओं के पास कहने को कुछ शेष नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि राज्य के लोग इस बात को भली-भांति समझते हैं कि पिछली राज्य सरकार ने पांच वर्षों के दौरान प्रदेश के लिए क्या किया है। 
जय राम ठाकुर ने कहा कि अकेले बलघार में उन्होंने 13 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण किए और आधारशिलाएं रखीं। इसके अलावा वह शाम को 24 विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिलाएं रखेंगे अथवा लोकार्पण करेंगे। उन्होंने कहा कि चौपाल निर्वाचन सभा क्षेत्र की पिछले कई वर्षों से विकास के मामले में अनदेखी हुई है। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में हेली टैक्सी सेवा आरम्भ की है और देश में पहली बार राज्य सरकार ने शिमला से चण्डीगढ़ के लिए हेली टैक्सी के रूप में सप्ताह में तीन दिन राज्य हेलीकॉप्टर प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने राज्य के लिए 69 उच्च मार्ग स्वीकृत किए हैं और राज्य सरकार ने 54 राष्ट्रीय राजमार्गों की डीपीआर भी तैयार कर ली हैं ताकि परियोजनाओं का शीघ्र क्रियान्वयन किया जा सके। उन्होंने कहा कि केन्द्र में यूपीए का कार्यकाल अनेक घोटालों व भ्रष्टाचारों वाला रहा है। आज केन्द्र में मोदी सरकार ने सुनिश्चित किया है कि भारत देश के प्रमुख देशों में मुख्य शक्ति के रूप में उभरा है।
इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत घोड़ना तथा घूण्ड के श्रीगुली, कडाहरण, घासीगांव तथा मढोग के लिए 83.83 लाख रुपये की लागत से निर्मित उठाऊ जलापूर्ति योजना का लोकार्पण किया। उन्होंने 217 लाख रुपये की लागत से निर्मित घलाणा से किशोर सड़क, 82 लाख रुपये की लागत से निर्मित देहा से किशोरी सड़क, 34 लाख रुपये के टिक्कर से दुनखड़ सड़क तथा 90 लाख रुपये की लागत से निर्मित शलोआ से कथयोग सड़क के लोकार्पण किए। 

    

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 200 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली भुल्टी से पुन्दर सड़क के भाग कुठार-पुन्दर सड़क की आधारशिला के अलावा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला देहा में 70 लाख रुपये के इंडोर एडवेंचर हॉल, 352 लाख रुपये के मेहा से टाली-खोलना सड़क को पक्का करने, 185 लाख रुपये की लागत से ठियोग तहसील के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन बासाधार की आधारशिला, 78 लाख रुपये की लागत से धमन केंची से धार (सूजना) सड़क को पक्का करने, टाली में 153 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धार टरपणू, ग्राम पंचायत बलघार में भराड़ा खड्ड से कटीयाणा के लिए पाईप के माध्यम से 45.75 लाख रुपये की लागत की सिंचाई योजना तथा ग्राम पंचायत कुठार में दवाड़ा खड्ड से खारकु गांव के लिए 67.90 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ जलापूर्ति योजना की आधारशिलाएं रखीं।  
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए घागल में हेलीपैड का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने तीन सड़कों के लिए पांच-पांच लाख रुपये, आयुर्वेदिक औषधालय के लिए 15 लाख रुपये, कनोली में प्राथमिक पाठशाला खोलने, उच्च पाठशाला धमयाणा को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टाली के लिए 50 लाख रुपये, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घूण्ड में विज्ञान की कक्षाएं आरम्भ करने, टाली में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बलघार को 30 बिस्तरों सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने की घोषणाएं की। उन्होंने पुलिस पोस्ट देहा को पुलिस स्टेशन में स्तरोन्नत करने तथा बासाधार में बागवानी उप केन्द्र खोलने की भी घोषणा की। 
बलसन घूण्ड कल्याण संघ ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए मुख्यमंत्री को 51000 रुपये का चेक भेंट किया।
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि राज्य के लोगों ने प्रदेश में भाजपा को भारी बहुमत से विजय दिलाई है और प्रधानमंत्री तथा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आशीर्वाद से राज्य को जय राम ठाकुर के रूप में एक ईमानदार तथा गतिशील मुख्यमंत्री मिला है। उन्होंने कहा कि पहले ही दिन से राज्य सरकार समाज के गरीब तथा कमज़ोर वर्गों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सेब आयात पर सीमा शुल्क में वृद्धि से किसानों को सेब के वाजिब दाम सुनिश्चित होंगे। उन्होंने कहा कि सभी क्रियाशील पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरा जाएगा ताकि अध्यापकों की कमी के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो। उन्होंने बलघार पंचायत में पाठशाला के लिए दो अतिरिक्त कमरों की घोषणा की।
सांसद वीरेन्द्र कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार राज्य की विकासात्मक आवश्यकताओं के प्रति उदार है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के छः महीनों के कार्यकाल में सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता राज्य सरकार की बढ़ती लोकप्रियता को पचाने में असर्मथ हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के प्रयासों से सेब पर आयात शुल्क 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 75 प्रतिशत किया गया है, जिससे राज्य के सेब उत्पादक लाभान्वित हुए हैं।
चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा ने अपने गृह निर्वाचन सभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि चौपाल के लोगों ने अपने विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने के लिए 27 वर्षों के उपरान्त भाजपा के उम्मीदवार को चुना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से क्षेत्र के लोगों को बहुत से अपेक्षाएं हैं और आशा जताई कि उनके नेतृत्व में क्षेत्र विकास की नई ऊंचाईयों को हासिल करेगा। उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न विकासात्मक मांगें भी रखीं। उन्होंने मुख्यमंत्री से बलघार अस्पताल को 30 से 50 बिस्तरों में स्तरोन्नत करने की घोषणा का आग्रह किया। 
ग्राम पंचायत बलघार की प्रधान संगीता मोक्टा ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया तथा क्षेत्र की विभिन्न मांगें प्रस्तुत की। 
विधायक नरेन्द्र बरागटा, हि.प्र. राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष खुशी राम बालनाहटा, एपीएमसी के अध्यक्ष नेरश शर्मा, भाजपा मण्डलाध्यक्ष मंगतराम शर्मा, राज्य भाजपा कार्य समिति की सदस्य सीमा मेहता, शिमला के उपायुक्त अमित कश्यप, पुलिस अधीक्षक ओमापति जम्वाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे। 

4 Attachments

6.86 GB (45%) of 15 GB used

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

प्रदेश के 11 केंद्रों पर होगी 27 हजार मीट्रिक टन धान की खरीद

हिमाचल प्रदेश की 11 धान मंडियों में धान खरीद...

अयोग्य विधायकों की पेंशन बंद करने का बिल पहुंचा राजभवन

आवाज़ जनादेश /न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल प्रदेश में दल-बदल...

प्राकृतिक खेती से तैयार मक्की का आटा बेचेगी सरकार

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला प्राकृतिक खेती से...